लवलीना बोरगोहेन (सौजन्य-सोशल मीडिया)
पेरिस: मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। वह बुधवार मुक्केबाजी स्पर्धा में अपने पहले मुकाबले में नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5.0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है। लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, ऐसे में इस बार भी वह पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।
लवलीना ने टोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वह लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने और भारतीय मुक्केबाजी में अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम करने से महज एक जीत दूर हैं। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का कम से कम कांस्य पदक सुनिश्चित हो जाएगा।
What a Start!
Olympic Bronze medallist Lovlina Borgohain secures her spot in the quarterfinals with a commanding 5-0 victory over Norway’s Sunniva Hofstad in the women’s 75kg round of 16 bout.@LovlinaBorgohai @mansukhmandviya @IndiaSports@MIB_India @PIB_India @DDNewslive… pic.twitter.com/USafpRnVET— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 31, 2024
कियान ने टोक्यो ओलंपिक में 75 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था और रियो ओलंपिक 2016 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। वह हांग्झोउ एशियाड 2022 की स्वर्ण पदक विजेता हैं। लवलीना ने अपने पहले दौर के मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज से दूरी बनाकर जवाबी हमला किया जबकि नार्वे की खिलाड़ी उन्हें पकड़कर समय बर्बाद करने की कोशिश में दिख रही थी। पर भारतीय मुक्केबाज ने संयम बनाये रखा और सटीक मुक्के जड़कर अंक जुटाये।
यह भी पढ़ें- पेरिस में आए तूफान ने किरकिरा किया ओलंपिक का मचा, हाई-स्पीड रेल सेवा भी बाधित
लवलीना को मुश्किल ड्रॉ मिला है। लेकिन इस चुस्त मुक्केबाज ने हमेशा की तरह चुनौतीपूर्ण मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की क्षमता जारी रखी जैसी उन्होंने तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में विश्व चैंपियन चेन निएन चिन को हराकर कांस्य पदक हासिल करके दिखाई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)