
ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Olivia Gadecki and John Peers beat Kristina Mladenovic and Manuel Guinard: ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित डबल्स का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को रॉड लेवर एरिना में खेले गए मुकाबले में गैडेकी और पीयर्स की जोड़ी ने फ्रेंच जोड़ी क्रिस्टीना म्लादेनोविक और मैनुअल गुइनार्ड को 4-6, 6-3, 10-8 से हराकर अपने खिताब की बचाव की।
जीत के साथ ही गैडेकी और पीयर्स की जोड़ी 37 साल में लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम मिश्रित डबल्स का खिताब बरकरार रखने वाली पहली जोड़ी बन गई है। गैडेकी और पीयर्स ने 1988-89 में जाना नोवोटना और जिम पुघ के बाद यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही वे मार्गरेट कोर्ट और केन फ्लेचर के 1963-64 में अपने होम स्लैम में लगातार दो बार जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी भी बन गईं।
मैच उस समय चरम रोमांच पर पहुंच गया, जब दोनों टीमें टाईब्रेक में आमने-सामने थीं। गैडेकी और पीयर्स की जोड़ी 5-7 से पीछे चल रही थी, लेकिन दबाव के उन लम्हों में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए अंतिम छह में से पांच अंक अपने नाम कर लिए। क्लच परिस्थितियों में गैडेकी ने बेहतरीन संयम और सटीकता दिखाई, वहीं फ्रेंच जोड़ी भी आखिरी तक कड़ी चुनौती देती रही। स्कोर 8-7 होने पर म्लादेनोविच का लंबा रिटर्न आउट चला गया, जिसके बाद पीयर्स के शानदार रिटर्न ने स्कोर 9-7 कर दिया और मुकाबला चैंपियनशिप पॉइंट तक पहुंच गया।
इसके बाद मिले दो चैंपियनशिप पॉइंट्स में फ्रेंच जोड़ी ने एक बचा लिया, लेकिन निर्णायक क्षण में गुइनार्ड का रिटर्न नेट में फंस गया, और इसी के साथ गैडेकी-पीयर्स की जोड़ी ने रोमांचक जीत पर मुहर लगा दी। गैडेकी ने कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि हम इस स्थिति में हैं। मुझे पता था कि हम यह कर सकते हैं, लेकिन सच में ऐसा करना अविश्वसनीय है।”
यह भी पढ़ें: Australian Open में लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे जैनिक सिनर, नोवाक जोकोविच से होगा भिड़ंत
पीयर्स के लिए यह तीसरा ग्रैंड स्लैम मिश्रित डबल्स टाइटल था। इससे पहले उन्होंने स्टॉर्म सैंडर्स के साथ यूएस ओपन 2022 का खिताब जीता था। इसके अलावा, पीयर्स ने 2017 में फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन्स डबल्स और 2024 पेरिस ओलंपिक्स में मैथ्यू एबडेन के साथ गोल्ड मेडल भी हासिल किया। गैडेकी के साथ उनका यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था। उन्होंने इससे पहले 2025 में पीयर्स के साथ मेलबर्न पार्क में जीत दर्ज की थी।






