अजित कुमार की रेसिंग टीम ने बेल्जियम में तिरंगा लहराया है
Ajith Kumar Hoisted Indian flag in Belgium: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अजित कुमार कर रेसिंग के प्रति अपने जुनून को लेकर पहचाने जाते हैं। वह अलग-अलग देश में जाकर कार रेसिंग स्पर्धा में में हिस्सा लेते हैं। कई बार उनकी दुर्घटना की खबर भी सामने आई है। लेकिन इस बार उनकी टीम ने बेल्जियम में भारत का तिरंगा लहरा कर भारत का नाम रोशन कर दिया है। बेल्जियम के स्पा फ्रेंकोरचैंप्स सर्किट में आयोजित प्रतिष्ठित कार रेसिंग प्रतियोगिता में अजित कुमार की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया और उन्हें बेल्जियम में भारत का झंडा लहराने का मौका मिला।
अजित कुमार की टीम ने इस साल तीसरी बार पोडियम फिनिश किया है। यानी उनकी टीम तीसरी बार पोडियम पोजीशन हासिल करने में कामयाब रही है। अजित कुमार ने पोडियम पर भारतीय तिरंगा थामा और पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। सोशल मीडिया पर अब उनकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें उपलब्धि के लिए बधाइयां दे रहे हैं और देश का नाम रोशन करने के लिए उनका आभार जता रहे हैं।
The crowd swells, and so does the love!
People of Belgium form a beeline to meet their idol!
In cinema and sports, #AK continues to spread positivity wherever he goes!
A true global icon#AjithKumar #AjithKumarRacing #AKRacing #GT4Europe #SpaFrancorchamps #PodiumFinish #P2 pic.twitter.com/FPJn68ayMk — Suresh Chandra (@SureshChandraa) April 20, 2025
ये भी पढ़ें- Actor Yash: रामायण की शूटिंग शुरू होने से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर पहुंचे यश
#AK celebrates in the middle of the Indian crowds which loves him with no Bounds. Makes the nation proud 🎉 takes 2nd in the podium… #AK Pose with Pride 🫶🏻#AjithKumar #AjithKumarRacing #AKRacing #GT4Europe #SpaFrancorchamps #PodiumFinish #P2 pic.twitter.com/BRQxiK4pv1 — sudhakar (@naidusudhakar) April 21, 2025
अजित कुमार के काम की अगर बात करें तो हाल ही में उनकी ‘गुड बैड अगली’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म को रविचंद्र ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 10 अप्रैल को ही सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया। कुछ दिनों पहले भी अजित कुमार ने यह ऐलान किया था कि वह अपने रेसिंग करियर पर फोकस करने वाले हैं, ऐसे में वह अब फिल्मों से दूरी बना रहे हैं।