Shraddha Kapoor (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Shraddha Kapoor Naagin Shooting: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी के बाद अब वह दर्शकों को इच्छाधारी ‘नागिन’ के रूप में रोमांचित करेंगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर अपनी अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘नागिन’ की शूटिंग अपनी बायोपिक फिल्म ‘ईथा’ के तुरंत बाद शुरू करने जा रही हैं। फैन्स उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि लगभग 2 साल बाद वह ऐसी फिल्में कर रही हैं जिनमें उनका एक्टिंग टैलेंट खुलकर दिख सके।
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म अब अपने आखिरी शेड्यूल में है।
जॉनर: ‘ईथा’ मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायण गांवकर की बायोपिक है।
लोकेशन: फिल्म की शूटिंग नासिक के पास औंधेवाड़ी में चल रही है।
कंप्लीट डेट: रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बायोपिक की शूटिंग मार्च 2026 तक पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Beyond the Kerala Story: द केरल स्टोरी का सीक्वल अनाउंस, जानिए स्टार कास्ट और रिलीज डेट
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ईथा’ की शूटिंग खत्म होते ही श्रद्धा कपूर अपनी दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘नागिन’ की शूटिंग शुरू कर देंगी।
शूटिंग की शुरुआत: अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो वह इसी साल अप्रैल 2026 से ‘नागिन’ की शूटिंग शुरू कर देंगी।
लंबे समय का प्रोजेक्ट: यह फिल्म काफी लंबे समय से बन रही है, और प्रोडक्शन टीम ने फिल्म के हर पहलू पर बारीकी से काम किया है।
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर ‘स्त्री 2’ फिल्म में देखा गया था, जो साल 2024 में आई थी। इस फिल्म के बाद श्रद्धा ने अपनी फिल्मों का चुनाव बहुत सोच-समझकर किया है।
श्रद्धा कपूर की ये दोनों फिल्में उनके करियर के लिए अलग-अलग और चुनौतीपूर्ण हैं, जो उन्हें नए अवतार में पेश करेंगी।
‘ईथा’: इस बायोपिक में श्रद्धा अपने नए और गंभीर अंदाज़ में दिखेंगी।
‘नागिन’: वहीं, ‘नागिन‘ में वह एक्शन करती हुई देखी जाएंगी, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।