अर्जुन बिजलानी ससुर प्रेयर मीट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
TV Celebs At Arjun Bijlani Father In Law Prayer Meet: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 1 जनवरी को उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिवार और करीबी दोस्त गहरे सदमे में हैं। दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई देने के बाद सोमवार, 5 जनवरी को मुंबई में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां टीवी जगत की कई जानी-मानी हस्तियां श्रद्धांजलि देते नजर आए।
दरअसल, प्रार्थना सभा में अर्जुन बिजलानी अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान उनके चेहरे पर ससुर को खोने का गम साफ झलक रहा था। कठिन समय में अर्जुन अपनी पत्नी नेहा स्वामी का सहारा बनते दिखे। दोनों ने बेहद सादगी और शांति के साथ दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
अर्जुन बिजलानी की करीबी दोस्त और अभिनेत्री मौनी रॉय भी प्रार्थना सभा में शामिल हुईं। सामने आए वीडियो में देखा गया कि मौनी के पैर में चोट लगी हुई थी, जिसके कारण उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी। इसके बावजूद वह अपने दोस्त के परिवार को सपोर्ट देने पहुंचीं। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके घायल पैर को लेकर चिंता जाहिर करते दिखे।
इस प्रार्थना सभा में बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता सना मकबूल भी शामिल हुईं। उनके अलावा टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय को भी देखा गया। इसके साथ ही कनिका भी भी नजर आईं। तीनों ने शांत माहौल में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके दिवंगत आत्मा के लिए भी प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें- Beyond the Kerala Story: द केरल स्टोरी का सीक्वल अनाउंस, जानिए स्टार कास्ट और रिलीज डेट
इसके अलावा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ प्रेयर मीट में नजर आईं। वहीं, अभिनेता आमिर अली भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभी सितारों ने अर्जुन बिजलानी और उनके परिवार को इस मुश्किल समय में हौसला दिया। फिलहाल, प्रार्थना सभा का माहौल बेहद भावुक रहा। टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों और सहयोगियों की मौजूदगी ने साफ दिखा दिया कि अर्जुन बिजलानी और उनके परिवार के लिए यह समय कितना मुश्किल है, लेकिन इंडस्ट्री उनके साथ मजबूती से खड़ी है।