Boman Irani And Prabhas (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Boman Irani On Prabhas: ‘बाहुबली’ जैसी सुपरहिट फिल्म से विश्व स्तर पर पहचान बनाने वाले सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द राजा साहब’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के तहत, सोमवार को ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया।
इवेंट में प्रभास के साथ बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार मौजूद थे। इस दौरान, वरिष्ठ अभिनेता बोमन ईरानी ने प्रभास के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए उनकी खूब तारीफ की और उन्हें ‘डाउन टू अर्थ’ एक्टर बताया।
फिल्म ‘द राजा साहब’ में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे बोमन ईरानी ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी बात रखी।
ऑरा नहीं: बोमन ईरानी ने प्रभास की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन असल जिंदगी में बहुत ही सरल (सिंपल) हैं। उन्होंने कहा, “जब हम सेट पर गए तो एक बड़े सुपरस्टार का ऑरा होता है, क्योंकि वो सुपरस्टार है, लेकिन प्रभास के साथ काम करके ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ।”
विनम्र व्यवहार: बोमन ने आगे कहा, “हमें लगा कि वे बड़े सुपरस्टार की तरह व्यवहार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सेट पर मौजूद हर किसी से, चाहे वो टेक्निशियन हो या मेकअप मैन, एक यंग ब्वॉय की तरह बात की। उनकी बातों से मासूमियत झलकती थी।”
स्टारडम थोपते नहीं: उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रभास अपने स्टारडम को एंजॉय करते हैं, लेकिन सामने वाले के ऊपर थोपते नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- बैटल ऑफ गलवान के बाद सलमान खान की अगली फिल्म ‘द फैमिली मैन’ मेकर्स के साथ?
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ‘बाहुबली’ से प्रसिद्धि मिलने के बावजूद, प्रभास की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाईं।
पिछली फिल्मों का प्रदर्शन: उनकी ‘सालार’, ‘आदिपुरुष’, ‘राधे-श्याम’ और ‘साहो’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई थीं।
‘द राजा साहब’ से आशा: अब अभिनेता की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ से मेकर्स और दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं।
निर्देशक का मत: फिल्म को डायरेक्ट करने वाले मारुति का कहना है कि यह फिल्म प्रभास के फैंस के लिए एक तोहफा है, क्योंकि फिल्म में प्रभास की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग दोनों ही लाजवाब हैं।
जॉनर: हॉरर कॉमेडी
रिलीज डेट: फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भाषाएं: दर्शक फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।