
अभिषेक पोरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में इस समय बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ने बबाल काट दिया। बंगाल के लिए खेलने वाले अभिषेक पोरेल ने दिल्ली के खिलाफ 130 गेंदों में 170 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ बंगाल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत कर दी है।
हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रनों की पारी खेली। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लगातार अंतराल में शुरुआत में विकेट गिरते रही। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने बनाया। अनुज रावत ने 79 रनों की पारी खेली। उसके अलावा वैभव कंडपाल ने 47, आयुष बदोनी ने 41 रनों की पारी खेली। अनुज रावत का हिम्मत सिंह ने अच्छा साथ दिया। हिम्मत सिंह ने 60 रनों की पारी खेली। इस तरह से दिल्ली के बल्लेबाज 272 रन तक पहुंच पाए।
बंगाल के लिए आज के मुकाबले में मोहम्मद शमी नही खेल रहे थे। भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 66 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सयान घोष ने 66 रन देकर 1 और कौशिक ने 45 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। बंगाल के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों को ज्यादा खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। बंगाल के लिए और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे विकेटकीपर अभिषेक पोरेल की आंधी देखने को मिली। अभिषेक पोरेल ने 130 गेंदों का सामना करते नाबाद 170 रनों की पारी। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 7 छक्के लगाए। उनके अलावा सुदीप कुमार घरामी ने 23, अनुस्तुप मजुमदार ने 37, सुदीप चटर्जी ने 15 और गुप्ता ने 13 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते हुए इंशात शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला। इंशात शर्मा शुरुआती झटके देने में नाकाम रहे। इस कारण से भी दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। वहीं नवदीप सैनी को 1 विकेट मिला। उसके अलावा आयुष बदोनी को 2 और हर्ष त्यागी को 1 विकेट मिला। दिल्ली के कप्तान ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। लेकिन विकेट सिर्फ तीन गेंदबाज ही ले सके। इस कारण भी दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा।






