(डिजाइन फोटो)
पड़ोसी ने हमसे कहा, “निशानेबाज, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को चाइल्डलेस कैट लेडी कह दिया। इसका अर्थ है नि:संतान बिल्ली जैसी महिला। इस तरह किसी महिला का अपमान हर्गिज नहीं करना चाहिए। आपकी इस बारे में क्या राय है?”
हमने कहा, “आप ट्रंप को मर्यादाहीन मान सकते हैं जो एक महिला के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन प्रेम, युद्ध या चुनाव में सब जायज है। हमारे देश में तो जले भुने नेता इससे भी घटिया टिप्पणी करते हैं। जहां तक किसी को बिल्ली कहने की बात है तो आपको मालूम होगा कि महिला मॉडेल किस तरह रैम्प पर इठलाते हुए कैटवाक करती हैं। इसे आप हिंदी में बिल्ली की चाल कहेंगे!”
यह भी पढ़ें- राजनीति है सनसनीखेज, जिसकी लाठी उसकी भैंस
पड़ोसी ने कहा, “निशानेबाज, चाल कई तरह की रहती है। आपने फिल्मी गीत सुना होगा- गोरी चलो ना हंस की चाल, जमाना दुश्मन है, तेरी उमर है 16 साल, जमाना दुश्मन है! एक हीरो हीरोइन को हिरनी जैसी चाल चलता हुआ देखकर गाता है- धीरे रे चलो मेरी बांकी हिरनिया, कमर ना लचके हाय सजनिया! इसी तरह जो हीरो इन हथिनी के समान आलस्यभरी धीमी चाल चलती है उसे गजगामिनी कहा जाता है। चित्रकार एमएफ हुसैन ने माधुरी दीक्षित को लेकर ‘गजगामिनी’ नामक फिल्म बनाई थी।”
हमने कहा, “ट्रंप की बकवास को सही ठहराने की कोशिश मत कीजिए। वह अपनी सनक में कुछ भी बोलते हैं। ट्रंप ने अमेरिका की जनता को अवैध अप्रवासियों या दूसरे देश से गैरकानूनी तरीके से घुसपैठ करके आनेवालों के बारे में सतर्क रहने को कहा और चेतावनी दी कि ये लोग आपके पालतू कुत्ते-बिल्लियों को मारकर खा जाएंगे। खास तौर पर हैती और मेक्सिको के लोगों की ओर उनका इशारा था। वैसे देखा जाए तो चीन के लोग सर्वभक्षी होते हैं। अपने यहां जब नगा बटालियन को छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में तैनात किया गया था तो वहां आवारा कुत्तों की तादाद अचानक घट गई थी। नगालैंड के लोगों की फूड हैबिट अजीब सी है।”
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी द्वारा