आखिर क्यों अशुभ होता है बैठे-बैठे पैर हिलाना (सौ.सोशल मीडिया)
अधिकतर लोगों को कुर्सी, बेड या किसी ऊंची जगह पर बैठकर पैर हिलाने की आदत होती है। घर या ऑफिस में अक्सर लोगों को पैर हिलाते हुए देखा जा सकता है। फिर यह धीरे-धीरे उनकी आदत बन जाती है।
आपको बता दें, ऐसा करने पर हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग टोकते हैं. क्योंकि बैठे-बैठे पैर हिलाना अशुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये आदत कई परेशानियों को जन्म देती है। ऐसे में आइए जानते हैं बैठे-बैठे पैर आखिर क्यों अशुभ होता है।
आखिर क्यों अशुभ होता है बैठे-बैठे पैर हिलाना :
कुंडली में चंद्रमा होता है कमजोर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैठे-बैठे पैर हिलाना इसलिए अशुभ माना गया है, क्योंकि इसकी वजह से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। चंद्रमा कमजोर होने पर मानसिक तनाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही, बिना वजह के खर्च भी बढ़ जाते हैं। इसलिए हमारे हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग टोकते हैं।
घर में आती हैं नकारात्मकता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैठे-बैठे पैर हिलाने से घर में निगेटिविटी आती है और खासतौर पर शाम के समय यदि कोई ऐसा करता है तो इस आदत को बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसकी वजह से बनते काम बिगड़ने लगते हैं और घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते है। इसलिए ऐसा करने के लिए मना किया जाता है।
मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
कहा जाता है कि, बैठे-बैठे पैर हिलाने से मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है और यदि मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सुख, समृद्धि और खुशहाली घर से चली जाती है। अगर आप चाहते है कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे है तो ऐसी गलती करने से बचना चाहिए।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पैर हिलाने के नुकसान
आपको बता दें, ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोण से पैर हिलाने सही नहीं माना जाता है। मेडिकल साइंस में पैर हिलाने की आदत को रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम बताया गया है और यह एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी की वजह से हार्ट, किडनी, पार्किंसंस से संबंधित समस्या बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि पैर हिलाने की आदत इस बात की ओर इशारा है कि व्यक्ति के शरीर में आयरन की कमी है।