कौन से ग्रह व्यक्ति को बना सकता है एक सफल टीचर (सौ.सोशल मीडिया)
Astrology Tips for teacher : आज 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। आज 5 सितंबर है, शिक्षकों को सम्मान करने का दिन, आपने जो उनसे पाया और सीखा है, उनके लिए धन्यवाद कहने का दिन। अगर शिक्षकों की बात करें तो हर इंसान के जीवन में माता-पिता के बाद अगर कोई होता है तो वो गुरु है।
शिक्षक यानी गुरु केवल एक अध्यापक ही नहीं, बल्कि वह व्यक्ति होता है जो जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा तो देता ही है, बल्कि अपने शिष्य को उस रास्ते पर लेकर जाता है, जो उसकी तरक्की कर मार्ग प्रशस्त करता है।
कहा जाता है कि गुरु के बिना आपका जीवन निराधार होता है या बिना मार्गदर्शन के राह भटक सकते है। हर इंसान के जीवन में शिक्षक का अलग स्थान होता है यह व्यक्ति के व्यक्तित्व और संस्कारों के निर्माण में भी मदद करता है।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुंडली में मौजूद ग्रह न केवल आपके स्वभाव की जानकारी देते हैं, बल्कि आपके करियर को लेकर भी कई राज खोल देते हैं। इसी तरह आज हम आपको बताने वाले हैं कि कुंडली के वो कौन से ग्रह होते हैं जो आपको अच्छा शिक्षक बना सकते हैं। इन ग्रहों की मजबूती आपको विद्यार्थियों के बीच भी ख्याति दिलाती है।
ज्योतिषयों के मुताबिक, एक सफल टीचर बनाने में कुंडली में मौजूद ग्रहों की बड़ी भूमिका होती है। कहने का तात्पर्य है कि कुंडली में अगर बृहस्पति ग्रह मजबूत है तो आप एक सफल टीचर बनने योग हैं।
गुरु को ज्योतिष में ज्ञान, विवेक, ग्रहणशीलता और अध्यात्म का कारक ग्रह भी माना जाता है, इसलिए कुंडली में इसकी मजबूती आपको अच्छा शिक्षक बनाती है।
ऐसे लोग सीखने में भी अच्छे होते हैं और दूसरों को सीखाने में। जिन लोगों की कुंडली में गुरु मजबूत होता है वो कठिन से कठिन बात को बेहद आसानी से लोगों को सिखा सकते हैं, इसी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में ये अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं।
एक सफल टीचर बनाने में कुंडली में मौजूद बृहस्पति ग्रह के अलावा सूर्य ग्रह का भी मजबूत होना बहुत जरूरी हैं। ज्योतिष में सूर्य को नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का कारक माना गया है।
इसलिए जिन भी लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है वो अपने नेतृत्व से विद्यार्थियों को प्रभावित करते हैं। ऐसे लोग अनुशासन में रहते हैं जिसकी वजह से विद्यार्थी इनसे प्रभावित भी होते हैं। इसी वजह से सूर्य का मजबूत होना भी व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफल बना सकता है।
ज्योतिष बताते है कि, एक सफल टीचर बनाने में बृहस्पति,सूर्य सहित बुध ग्रह का भी मजबूत होना भी बेहद जरूरी हैं। अगर कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत है तो स्वाभाविक रूप से व्यक्ति को तार्किक क्षमता का धनी माना जाता है। ऐसे लोग जिनकी कुंडली में बुध मजबूत होता है वो अपने तर्क से विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत कर सकते हैं।
इनमें संवाद कौशल भी आपको देखने को मिलता है यानि किस को किस तरह से बात समझानी है ये अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि बुध का जीवन पर सकारात्मक प्रभाव भी व्यक्ति को टीचर बना सकता है।
ज्योतिष बताते है कि जब कुंडली में कोई ग्रह अपनी उच्च अवस्था, अपनी स्वराशि या मित्र राशि में हो तो उसे मजबूती मिलती है। हालांकि इसके साथ यह देखना भी जरूरी है कि ग्रह पर किसी पाप ग्रह की दृष्टि न पड़ रही हो।
अगर सूर्य, गुरु और बुध ग्रह बताई गई शर्तों को पूरा करते हैं तो बहुत हद तक व्यक्ति अच्छा शिक्षक हो सकता है। ऐसे लोग शिक्षा के क्षेत्र में न होकर भी लोगों का अच्छा मार्गदर्शन कर सकते हैं।