मां लक्ष्मी,(सौ.सोशल मीडिया)
Maa Lakshami Photo Rule: धन, ऐश्वर्या की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है। सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मां लक्ष्मी जिस भी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाती हैं उसपर अपनी असीम कृपा बरसाती हैं। अक्सर लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं।
घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति लगाना शुभ माना जाता है। मगर कई बार लोग जाने-अनजाने में मां लक्ष्मी की कुछ ऐसी तस्वीर लगा लेते हैं जिसे भूलकर भी घर में नहीं लगानी चाहिए।
असल में उन तस्वीरों को लगाने से घर में कंगाली आ सकती है। ऐसे में माता लक्ष्मी की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाते किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
उल्लू के साथ मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाना अशुभ
ज्योतिष गुरू के अनुसार, उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है, लेकिन कभी भी घर में मां लक्ष्मी की उल्लू के साथ या उल्लू की सवारी करते हुए तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो लोग गलत कार्य करके धन कमाते हैं, उनसे नाराज होकर मां लक्ष्मी उल्लू के उपर सवार होकर जाती हैं, इसलिए उल्लू के साथ माता की तस्वीर अपने घर में न लगाएं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
ऐसी तस्वीर भी होती है शुभ
मां लक्ष्मी की सबसे शुभ तस्वीर, फोटो या मूर्ति वह होती है जिसमें, देवी कमल के फूल पर विराजमान हों और सोने के सिक्के बरसा रही हों।
न लगाएं ऐसी तस्वीर
शास्त्रों के अनुसार जिस तस्वीर या फोटो में मां लक्ष्मी खड़ी हुई नजर आएं उसे घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस तरह की तस्वीर का अर्थ होता है कि मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर ज्यादा नहीं पड़ेगी और मां लक्ष्मी जल्द ही घर से चली जाएंगी।
कोषाध्यक्ष कुबेर के साथ मां लक्ष्मी तस्वीर शुभ
माता लक्ष्मी चंचला मानी जाती हैं और कुबेर देव स्थाई संपत्ति के देवता हैं। ऐसे में घर में स्थाई धन के लिए माता लक्ष्मी के साथ कोषाध्यक्ष कुबेर की तस्वीर लगाएं। इससे मां लक्ष्मी आपके घर में वास करती हैं और कुबेर जी की कृपा से घर में स्थाई रूप से प्रचुर मात्रा में धन बना रहता है।