यदि जन्माष्टमी का व्रत टूट जाए तो क्या करें (सौ.सोशल मीडिया) J
Shri Krishna Janmashtami Vrat Rules 2025: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया जा रहा है। हिंदू श्रद्धालुओं के लिए जन्माष्टमी का व्रत सुख-समृद्धि और सौभाग्य का कारक माना जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण की कृपा पाने के लिए भक्त पूजा अर्चना करते है।
ऐसी मान्यता है कि, जन्माष्टमी के दिन व्रत और पूजा- अर्चना करने से भगवान कृष्ण भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते है। इसलिए हिन्दू भक्त इस दिन का बेस्रबी से इंतज़ार करते है।
इस दिन व्रत रखने की भी विशेष परंपरा भी है। जैसा कि आप जानते है कि व्रत न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि इससे शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि भी होती है। हालांकि, कई बार भक्तों से अनजाने में यह व्रत खंडित हो जाता है। ऐसे में मन में यह सवाल उठता है कि क्या अब व्रत का फल मिलेगा या नहीं?
अगर गलती से आपका जन्माष्टमी का व्रत टूट जाए, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, बस यहां दिए गए कुछ अचूक उपाय कर लें, जिससे व्रत का पूरा फल मिल सके।
अगर आपसे अनजाने में व्रत टूटा है, तो सबसे पहले भगवान कृष्ण से हाथ जोड़कर क्षमा मांगें। मन ही मन अपनी गलती स्वीकार करें और उनसे प्रार्थना करें कि वे आपको क्षमा करें और आपके व्रत का फल दें।
अगर आपने कुछ खा लिया है, तो उसके बाद आप तुलसी दल का सेवन कर सकते हैं। तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है और यह हर तरह के दोष को दूर करने में सहायक होती है।
व्रत टूटने के बाद भी आप लगातार ‘हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे’ जैसे महामंत्र का जाप करते रहें। ऐसा करने से मन शुद्ध होता है और भगवान के प्रति आपकी आस्था बनी रहती है।
व्रत टूटने के बाद आप किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन करा सकते हैं या वस्त्र दान कर सकते हैं। दान-पुण्य करने से आपकी गलती का प्रायश्चित होता है और भगवान की कृपा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें-किन लोगों को नहीं करना चाहिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत, जानिए क्या है इसकी वजह भी
अगर संभव हो, तो आप व्रत के बाकी बचे हिस्से के लिए फिर से संकल्प ले सकते हैं। इससे मुरलीधर की कृपा मिल सकती है।