
विवाह के बाद विदाई के टोटके (Social Media)
सीमा कुमारी
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जल्द ही शादियों (Wedding Season) की शहनाईयां बजनी शुरू होने वाली है। अप्रैल माह से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं। ये तो सभी जानते हैं कि, विवाह जिंदगी का सबसे अहम और खूबसूरत पड़ाव होता हैं। हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में विवाह चौदहवां संस्कार है। ऐसे में हर माता पिता को बेटी की शादी के बाद यही चिंता सताती है कि शादी के बाद क्या उनकी बेटी ससुराल में खुश रहेगी, अपनी जगह बना पाएगी, सबका दिल जीत पाएगी या नहीं, जो सुख और संपन्नता उसे मायके में मिली है, शादी के बाद क्या बेटी का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा या नहीं। इन सब बातों को लेकर माता-पिता चिंतित रहते हैं।
विदाई के समय करें ये टोटके
अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी का वैवाहिक जीवन खुशी से बीते, तो उसके लिए यहां कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें आप बेटी की विदाई के समय अपना सकते हैं। ऐसे में आइए जानें इन उपायों के बारे में –
1- ज्योतिषियों के अनुसार, बेटी की विदाई करते समय उसके आंचल में सात हल्दी की गांठ रख दें। ससुराल पहुंचने के बाद बेटी हल्दी को पीले रंग के कपड़े में बांध दें और अपनी अलमारी में रख दें। ऐसा करने से ससुराल में बेटी को खूब प्यार मिलने लगेगा।
2- बेटी को विदा करने से पहले एक लोटे में जल भरकर उसमें हल्दी और एक तांबे का सिक्का डाल दें। इस जल से भरे लोटे को बेटी के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं और फिर इस लोटे को बेटी के हाथ में रख दें। जब बेटी विदा हो जाए तो इस लोटे के जल को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें। ऐसा करने से बेटी को ससुराल में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
3- ज्योतिषियों का मानना है कि, बेटी की शादी से एक दिन पहले उसके हाथों से तीन मेंहदी के पैकेट का दान करवाएं। मेहंदी के पैकेट में से एक पैकेट काली मां के मंदिर में चढ़ा दें। मेहंदी का दूसरा पैकेट किसी सुहागन को दान कर दें और तीसरे पैकेट में से किसी सुहागिन महिला को मेहंदी लगा दें और फिर उस पैकेट से ही बेटी के हाथ में भी मेहंदी लगवा दें। ऐसा करने से बेटी को शादी के बाद किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
4- विदाई से पहले मां अपनी सिंदूर की डिब्बी में से अपनी बेटी की छोटी सी मांग भर दे। ऐसा करने से बेटी को उसके पति की तरफ से कोई परेशानी नहीं होगी और उसका पति हमेशा उसकी हर बात मानेगा।






