बिच्छू का दिखना क्या देता है संकेत (सौ.सोशल मीडिया)
Dussehra 2025: पूरे देशभर में शारदीय नवरात्रि का महापर्व का दौर जहां जारी हैं वहीं पर, इस दौरान जगत जननी माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि, इस दौरान मां दुर्गा की साधना और आराधना करने से हर तरह की बाधा और संकट दूर होते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से नवरात्रि में मां की भक्ति करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
आपको बता दें, शारदीय नवरात्रि समाप्त होते ही 10 वें दिन विजयदशमी यानी दशहरा का महापर्व पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्यौहार को पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन रावण के पुतले का फूंकने का मतलब है कि मनुष्य को अपने भीतर मौजूद सभी बुराइयों को छोड़कर सही राह अपनानी चाहिए। दशहरा का धार्मिक ही नहीं, बल्कि वास्तु शास्त्र में भी विशेष महत्व माना गया है।
ज्योतिषयों के अनुसार, आपको बता दें कि नवरात्रि में दशमी के दिन अगर घर में आपको दिख जाए बिच्छू तो मान्यता है कि आपकी किस्मत में चार चांद लग सकते हैं। आज आपको बताएंगे बिच्छू के बारे में जो होता तो बहुत जहरीला है लेकिन दशमी के दिन अगर ये दिख जाए तो इसके बहुत ही शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं।
इस कीड़े का दिखना मतलब मां लक्ष्मी का संकेत। तो ऐसे में चलिए जानते हैं घर में इस कीड़े का दिखना किस तरह आपके लिए कामयाबी के द्वार खोल सकता है।
आमतौर पर बिच्छू का नाम सुनते ही लोग सिहर और डर जाते हैं। बिच्छू एक ऐसा जीव है, जिसका नाम सुनते ही सबसे पहले उसके डंक और जहर का डर जहन में आता है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर आपको नवमी या दशमी के दिन घर में कहीं पर भी बिच्छू दिख जाए, तो यह एक शुभ संकेत है।
कहा जाता है कि, दशमी के दिन बिच्छू के दिखने का मतलब है कि मां लक्ष्मी जल्द ही आप पर अपनी कृपा बरसाने वाली हैं और आपको धन लाभ होने वाला है।
दशमी यानि दशहरा के दिन घर में बिच्छू दिख जाएं तो घबराएं नहीं और न ही उसे कोई नुकसान पहुंचाएं। बल्कि उसके सामने हाथ जोड़े और मां लक्ष्मी को याद करें। इसके बाद बिच्छू को किसी सुरक्षित स्थान पर बिना नुकसान किए पहुंचा दें।
ये भी पढ़ें–नवरात्र की अष्टमी को माता महागौरी की पूजा, जानिए कितने बजे शुरू हो रही है अष्टमी तिथि
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, दशमी के दिन घर में बिच्छू दिखाई देने का मतलब है कि आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है। साथ ही नौकरी और व्यापार में भी लाभ होगा। आने वाले समय में आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी।