
देशभर में नवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन नवरात्रि की नवमी तथा कन्या पूजन को लेकर आमजन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऎसे में हम आपको बताते है, सही तिथि कब है और किस दिन कन्या पूजन करना चाहिए। इस वर्ष नवरात्रि उत्सव की समाप्ति 12 अक्टूबर को होगी। नवमी तिथि की यदि बात करें तो वह 11 अक्टूबर को 12.06 बजे शुरू होकर 12 अक्टूबर की सुबह 10.57 बजे समाप्त होगी।
कन्या पूजन कब करें
मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्री वर्ष में 4 बार मनाया जाता है,जिससे कई तरह की मान्यताऐं जुडी हुई है। इसी तरह शारदीय नवरात्र भी मनाया जाता है। नवरात्री की अष्टमी तथा नवमी दोनों ही तिथियों में लोग कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाते है, पंचांग के अनुसार इस साल 11 अक्टूबर को कन्या पूजन करना सही माना गया है। इसी दिन कन्या भोज भी करवाया जाता है तथा उन्हें माता स्वरुप मानकर चरण धुलवाए जाते है।
नवरात्र की नवमी कब मनाये
हिन्दू पंचांगों के अनुसार उदयातिथि के आधार पर नवरात्रि की नवमी का व्रत 11 अक्टूबर को रखा जायेगा क्योंकि नवमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 बजे शुरू होगी, जिसका समापन 12 अक्टूबर को सुबह 10.57 बजे होगा। अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12.31 बजे से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 बजे समाप्त होगी। ऐसे में अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत 11 अक्टूबर को रखा जाएगा।
कन्या पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तथा नवमी तिथि साथ ही मनाई जाएगी, ऐसे में कन्या पूजन का सही मुहूर्त बेहद जरुरी होता है। पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर को कन्या पूजन करना शुभ मन गया है, जिसका मुहूर्त सुबह 10 .41 बजे तक श्रेष्ठ माना गया है। इसके बाद राहुकाल सुबह 10.41 बजे से दोपहर 12.08 बजे तक रहेगा।






