
मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम (सौ.सोशल मीडिया)
Tuesday Lord Hanuman:आज मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। हनुमान जी को शक्ति, भक्ति, बुद्धि और निर्भयता का प्रतीक माना जाता है। कलयुग में रामभक्त हनुमान की पूजा सबसे ज्यादा की जाती है। ये ऐसे देवता हैं, जो भक्त इनकी सच्चे मन से पूजा और ध्यान करता है उसकी मनोकामना ये जल्दी पूरी कर देते हैं।
जिससे उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी कलयुग में साक्षात इस पृथ्वी पर आज भी भ्रमण करते हैं।
कहा जाता है कि, इस दिन उनकी पूजा, व्रत और उपासना विशेष फलदायी मानी जाती है। बहुत से श्रद्धालु मंगलवार को उपवास रखते हैं, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और मंदिर जाकर दर्शन करते हैं।
लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन कुछ ऐसे कार्य भी हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बजरंगबली अप्रसन्न हो सकते हैं।
मंगलवार को नाखून काटना और बाल कटवाना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे जीवन में बाधाएं और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।
हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं, इसलिए मंगलवार को मांस, मदिरा और तामसिक भोजन से पूरी तरह परहेज करना चाहिए।
इस दिन लाल या केसरिया रंग पहनना शुभ माना जाता है। काले या गहरे नीले रंग से बचना चाहिए।
मंगलवार को झूठ बोलना, किसी का अपमान करना या छल करना पाप माना गया है। हनुमान जी सत्य और धर्म के प्रतीक हैं।
यह भी पढ़ें-गजकेसरी योग से शुरू हो रहा साल 2026, मिथुन समेत इन 2 राशियों के लिए ला रहा है बंपर गुडलक
धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण दिशा की यात्रा अशुभ मानी जाती है। यदि अत्यंत आवश्यक हो तो हनुमान जी का स्मरण करके ही निकलें।रामभक्त हनुमान की पूजा के लिए






