मंगलवार का करें ये उपाय(सौ.सोशल मीडिया)
Mangalwar Ke Upay: आज मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। यूं कहें कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्ठ एवं शुभ होता है। वहीं 9 ग्रहों में से एक मंगल ग्रह का संबंध भी मंगलवार से है। ज्योतिषयों के अनुसार, मंगल ग्रह साहस, पराक्रम, शौर्य, भूमि, भाई और विवाह के कारक है।
कहते है जिस जातक की मंगल कमजोर हो या कुंडली में अशुभ हो तो शादी होने में बहुत समस्या आती है। ऐसे में बार-बार रिश्ता टूटता है या रिश्ता पक्का होते-होते रह जाता है। इसलिए वैवाहिक यानी दाम्पत्य जीवन के लिए मंगल का मजबूत होना जरूरी है।
आज हम आपको लाल किताब से जुड़ी उपाय बताने जा रहे हैं, जो शीघ्र शादी कराने में मददगार साबित हो सकते है। इसके अलावा नौकरी-व्यापार में समस्या के लिए मंगलवार के दिन कुछ उपाय कर लें, इससे तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती है।
शीघ्र विवाह के लिए मंगलवार का करें ये उपाय
– यदि शादी में बार-बार बाधा आ रही है या आपको योग्य जीवनसाथी नहीं मिल रहा है, तो मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें।
– मंगलवार को गरीब कन्या को लाल वस्त्र और मिठाई दान करने से भी जल्दी विवाह के योग बनते हैं।
– मंगल दोष से निजात पाने के लिए मंगलवार को लाल मसूर की दाल और गुड़ का दान करें। इससे मंगल शुभ फल देने लगता है।
तरक्की में आ रही बाधाएं दूर करने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय
ज्योतिष बताते है कि मनपसंद नौकरी नहीं मिल रही है तो मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। फिर हनुमान अष्टक का पाठ करें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
इसके अलावा, सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ हर मंगलवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद बजरंगबली को बूंदी का भोग लगा कर हनुमान जी कृपा पा सकते है।
कहा जाता है कि मंगलवार को गरीब-जरूरतमंद को भोजन कराने से भी कामकाज में आ रही बाधाएं दूर होती है। इसके अलावा विधिपूर्वक बजरंगबाण का पाठ करना भी शुभ होता है।
इस दौरान ध्यान रखें कि गलती से भी मंगलवार को मांस और शराब का सेवन न करें। ना ही किसी का अपमान करें या अपशब्द कहें।