बसंत पंचमी के दिन करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Basant Panchami Upay: 2 फरवरी को पूरे देशभर में बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पावन पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। आपको बता दें, इस पर्व को माता सरस्वती के पूजन के लिए विशेष माना जाता है। यही नहीं, इस दिन को किसी भी शुभ काम की शुरुआत के लिए भी बहुत ही शुभ माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि यदि किसी की शादी में लगातार बाधाएं आ रही हों या विवाह में अनावश्यक देरी हो रही है, तो बसंत पंचमी के दिन कुछ विशेष उपाय आजमाए जा सकते हैं। यदि आप बसंत पंचमी के दिन गेंदे के पीले फूलों का इस्तेमाल करके कुछ आसान उपाय आजमाएं तो आपके जीवन में समृद्धि आने के साथ शादी में आने वाली सभी रुकावटें भी दूर होंगी। आइए जानते है इन उपायों के बारे में –
शादी में रुकावटें दूर करने के लिए बसंत पंचमी के दिन करें ये उपाय :
गेंदे के फूल अर्पित करें
यदि आपके विवाह में देरी हो रही है और बात बनते-बनते बिगड़ रही है तो बसंत पंचमी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की एक-साथ पूजा करें। पूजा के दौरान भगवान विष्णु को को पीले गेंदे के फूल चढ़ाएं और माता लक्ष्मी के सामने ‘ॐ लक्ष्मीनारायणाय नमः’ मंत्र का जाप 108 बार करें।
यदि आप यह उपाय आजमाएं तो आपके विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं और यही नहीं जल्द ही शादी के योग बन सकते हैं।
कुंडली दोष दूर करें
अगर आपकी कुंडली में किसी भी प्रकार का दोष है, जिसकी वजह से आपकी शादी में बाधाएं आ रही हैं, तो ऐसे में बसंत पंचमी के दिन गेंदे के फूलों से माता सरस्वती, माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें। इसके साथ ही, पीले वस्त्र धारण करें और गुरुवार का व्रत रखने का संकल्प लें। ऐसा करने से विवाह के मार्ग की रुकावट दूर हो सकती हैं।
पीले गेंदे के फूलों से करें हवन
यदि आपके विवाह में लगातार बाधाएं आ रही हैं और शादी के योग नहीं बन रहे हैं, तो बसंत पंचमी के दिन एक विशेष हवन करना लाभकारी हो सकता है।
बसंत पंचमी की खबरें जानने की क्लिक करें-
इस दिन घर में शुभ हवन कराने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और विवाह संबंधी रुकावटें समाप्त होने लगती हैं। बसंत पंचमी को देवी सरस्वती की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन किए गए विशेष उपायों से विवाह योग भी बन सकते हैं।