
घर में कभी खाली न रहे ये चीज़ें,(सौ.सोशल मीडिया)
Vastu Shastra: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र एवं वास्तु-शास्त्र का विशेष महत्व है। अगर आप वास्तु-शास्त्र की बात करें तो, घर में कुछ चीजों को कभी खाली नहीं होने देना चाहिए। वास्तु एक्सपर्ट बताते हैं कि इन चीजों के खाली होने से घर-परिवार में आर्थिक संकट पैदा होने लगता है।
ऐसे में घर में कुछ चीजों को कभी खाली नहीं रखना चाहिए। आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि किन चीजों को कभी खत्म नहीं होने देना चाहिए।
अन्न का भंडार
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी अन्न के भंडार को खाली नहीं रखना चाहिए। अगर वह खाली हो रहा है तो उससे पहले ही भर दें, ताकि वह आपके विकास में बाधक न बने। भरा हुआ अन्न का भंडार जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आपकी समृद्धि में इजाफा करता है।
साथ ही हर रोज मां अन्नपूर्णा की पूजा करें, मां अन्नपूर्णा धन-धान्य, ऐश्वर्य और सौभाग्य की देवी हैं। इनकी हर रोज पूजा करने से कभी भी घर का भंडार खाली नहीं रहता है।
बाथरूम में खाली बाल्टी
वास्तु विज्ञान के अनुसार, बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। बाथरूम में रखी खाली बाल्टी नकारात्मक ऊर्जा को लाती है, जिससे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
अगर आप बाल्टी का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उसमें हमेशा पानी भरकर रखें। साथ ही, हमेशा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि काली या टूटी बाल्टी का प्रयोग न करें। बाथरूप में नीले रंग की बाल्टी का प्रयोग करें, जब बाल्टी का प्रयोग हो जाए तो उसे जल से भरकर रख दें, उसे खाली न छोड़ें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें
पूजा घर में जल-पात्र को न रखें खाली
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में रखे जलपात्र को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। पूजा करने से बाद जलपात्र में जल भर दें और उसमें थोड़ा गंगाजल और एक तुलसी पत्ता डाल दें।
ऐसी मान्यता है कि भगवान को भी प्यास लगती है। ऐसे जल से भरा हुआ पात्र पूजा घर में होने पर भगवान प्यासे नहीं रहते हें और संतुष्ट रहते हैं। इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है। वहीं खाली जलपात्र घर और जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ता है।
तिजोरी को कभी न करें खाली
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, कभी भी तिजोरी या पर्स को खाली नहीं हो। थोड़ा बहुत धन हमेशा रखना चाहिए। खाली तिजोरी या पर्स कंगाली की ओर लेकर जाते हैं। इसलिए ध्यान रखना चाहिए कि तिजोरी या पर्स में कुछ ना कुछ धन अवश्य होना चाहिए। एकदम से इसे पूरा खाली न करें। इसी के साथ तिजोरी में आप कौड़ी, गोमती चक्र, शंख भी रख सकते हैं। यह आपकी समृद्धि में और इजाफा करता है।






