शारदीय नवरात्रि में बदलेगी इन 3 राशियों की किस्मत (सौ.सोशल मीडिया)
Shardiya Navratri 2025: गणेश उत्सव के बाद अब समूचे देशभर में नवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है। जैसा कि आप जानते है कि, नवरात्रि वर्ष भर में चार बार मनाई जाती है। इनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि ज़्यादा जानी जाती है, जबकि माघ और आषाढ़ की नवरात्रि ‘गुप्त नवरात्रि’ कहलाती है।
इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और 2 अक्टूबर को समाप्त होंगे। यानि इस बार मां दुर्गा अपने भक्तों पर 9 नहीं बल्कि 10 दिनों तक कृपा बरसाएंगी।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, इस साल 2025 का शारदीय नवरात्रि बेहद ही शुभ साबित होने वाले हैं। क्योंकि इस बार कई ऐसे योग बनने जा रहे हैं जो कि कुछ राशियों की किस्मत बदल देंगे। बता दें, शारदीय नवरात्रि में महालक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है।
ज्योतिषियों के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के बीच में 24 सितंबर के दिन चंद्रमा तुला राशि में प्रवेश करेंगे जहां मंगल ग्रह पहले से ही विराजमान हैं। इन सभी ग्रहों के एक साथ आने से महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। यह शुभ योग सुख, समृद्धि, धन, दौलत और सफलता के रास्ते खोलता है।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, इस बार शारदीय नवरात्रि कुछ राशियों के लिए बेहद ही शुभ साबित होने वाले है। क्योंकि इस बार महालक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं महालक्ष्मी राजयोग किन 3 राशियों की किस्मत बदल सकती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, शारदीय नवरात्रि में बनने वाले महालक्ष्मी राजयोग का शुभ प्रभाव तुला राशि के जातकों पर पड़ेगा। इस राशि के जातकों को धन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। करियर के क्षेत्र में तरक्की मिलेगी और व्यापार में मुनाफा होगा।
नवरात्रि में बनने वाले महालक्ष्मी राजयोग तुला राशि के अलावा, कुंभ राशि वालों की भी किस्मत बदल देगा। इस राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और रूके हुए सभी कार्य पूरे होंगे। नौकरी व व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी और धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे।
ये भी पढ़ें-पितृपक्ष में श्राद्ध के इन 6 नियमों का जरूर करें पालन, वरना हो सकते हैं गंभीर परिणाम
आपको बता दें, इस बार मकर राशि वालों के लिए शारदीय नवरात्रि बहुत ही शुभ साबित होने वाले हैं। क्योंकि महालक्ष्मी राजयोग का शुभ प्रभाव इन लोगों पर भी पड़ेगा। इस राशि के लोगों को मेहनत का फल मिलेगा और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। यदि आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो नवरात्रि बहुत ही शुभ होंगे।