Hanuman Jayanti Wishes 2025: देशभर में आज भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में इस खास दिन का महत्व होता है। हनुमान जयंती के इस खास मौके पर आप श्रद्धा से भरे इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते है।
हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है वे शिवजी का अंश माने जाते है। कहा जाता है कि जब पृथ्वी लोक में राम जी ने अवतार लिया तो शिवजी ने उनका साथ देने के लिए हनुमानजी का रूप लिया था।
बजरंगबली नाम मिलने के पीछे एक पौराणिक कथा का उल्लेख मिलता है। एक सीता जी को सिंदूर लगाते हनुमान जी ने देख लिया, उन्होंने पूजा माता आप सिंदूर क्यों लगाती है। तब माता सीता ने बताया कि श्री राम उनके पति हैं इसलिए उनकी लंबी उम्र के लिए वो सिंदूर लगाती हैं। इस बात पर हनुमान जी ने भगवान श्रीराम को अमर रखने की चाह में पूरे शरीर में सिंदूर लगा लिया तब से वे बजरंगबली कहलाए जाने लगे।
आपको जानकारी ना हो तो, जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है उनमें भगवान बजरंगबली भी शामिल है।हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ था।
बताया जाता है कि, एक बार बाल हनुमान को अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आसमान में भ्रमण कर रहे थे तब ही उन्होंने बालपन में सूर्य को फल समझकर निगलने का प्रयास किया। उस वक्त ही सूर्य को हनुमान से मुक्त करने के लिए वज्र से प्रहार किया और इससे हनुमान जी को चोट लग गई।
भगवान बजरंगी बली भले ही केसरी राजा और माता अंजनी के पुत्र है लेकिन उन्हें पवनपुत्र के नाम से जाना जाता है। इसका कारण पवनपुत्र के आशीर्वाद से वे धरती पर अवतरित हुए और कई शक्तियां उन्हें मिली।
हनुमान जी ब्रह्मचारी माने जाते है लेकिन उल्लेख मिलता है कि उनका एक पुत्र था मकरध्वज, जिसका जन्म मछली के पेट से हुआ था। लंका को जलाने के बाद हनुमान जी ने शरीर को ठंडा करने के लिए समुद्र में डुबकी लगाई थी हनुमान जी के शरीर से पसीना निकला तो उसे एक मछली ने निगल ली, इसके बाद उससे मकरध्वज का जन्म हुआ।