सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sawan Somwar: आज सावन का पहला सोमवार है। इस अवसर पर शिव मंदिरों में दिन निकलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ा। शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। शिव मंदिरों में और सड़कों पर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी और अरुणाचल से गुजरात तक श्रद्धालु शिवभक्ति में सराबोर हैं।
एक तरफ कश्मीर की बर्फीली चोटियों से होते हुए भोले के भक्त अमरनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं, तो दूसरी तरफ सावन के पहले सोमवार के मौके पर कांवड़िये और शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। चौतरफा शिव-शिव शंभू की गूंज सुनाई दे रही है।
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष भस्म आरती की जा रही है। वहीं भारी संख्या में श्रद्धालु महाका के दर्शन को उमड़ पड़े हैं। मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था की है।
#WATCH | Bhasma Aarti being performed at Ujjain’s Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple on the first Monday of the holy month of ‘saavan’. pic.twitter.com/bei6YjKneX
— ANI (@ANI) July 13, 2025
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थिति काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में सावन के पहले सोमवार को विशेष मंगला आरती की गई। वहीं, बाबा विश्वनाथ के भक्त रात से ही गंगा स्नान कर दर्शन-पूजन और अर्चन के लिए कतारों में खड़े हुए दिखाई दिए। दशाश्वमेघ घाट से मंदिर तक भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है।
#WATCH | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई।
(वीडियो सौजन्य: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर) pic.twitter.com/xEadGvVYwo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
झारखंड के देवघर स्थिति बाबा बैजनाथ धाम में देर रात से ही श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दिया। भोले के भक्त देर रात से कतारों में लगे हुए दिखाई दिए। यहां सावन और सोमवार के मद्देनजर विशेष व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के जवान दिखाई दिए।
सावन की पहली सोमवारी पर देवघर के बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। @DCDeoghar @VisitJharkhand @MinOfCultureGoI @JharkhndCulture @BaidyanathDhaam #ShravaniMela2025 pic.twitter.com/jukMgRmQ7j
— आकाशवाणी समाचार, राँची | Akashvani News, Ranchi (@airnews_ranchi) July 14, 2025
सावन के पवित्र महीने में देवघर जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा और बाबा बैद्यनाथ जी की दर्शन हुए सबसे अच्छी बात यह रही @JharkhandPolice और मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों द्वारा अच्छा बर्ताव और सही दिशा निर्देश दिए गए 🙏🙏 pic.twitter.com/5L6RrWZbeI
— Pandit Ankit chachaudiya (@chachaudiya) July 14, 2025
इसी तरह अन्य ज्योतिर्लिग मंदिर और देश के सभी छोटे बड़े शिवालयों में शिव शंभू के भक्तों का सैलाब उमड़ा है। इतना ही नहीं देश के बाहर नेपाल के काठमांडू स्थिति पशुपतिनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर ‘बाबा’ का अद्भुत शृंगार किया गया है।
पशुपतिनाथ मंदिर, मंदसौर, मध्य प्रदेश, भगवान शिव आराधना को समर्पित श्रावण मास के प्रथम सोमवार, अद्भुत, आलौकिक, दिव्य अभिषेक श्रृंगार दर्शन!
“ॐ पशुपतिनाथाय नमः”🔱🧘🌿 pic.twitter.com/7p7OUdHAE0— अखंड भारत (@Gpyadav315) July 14, 2025
यह भी पढ़ें: सावन के सभी सोमवार घर के इन स्थानों पर जलाएं दीया, कष्टों से मिलेगी मुक्ति
इसी तरह देश के हर कोने में मौजूद छोटे से छोटे शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भोले के भक्त सावन के सोमवार के मौके पर हर-हर, बम-बम का उद्घोष करते हुए शिव शंभू के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। और यह सिलसिला न केवल आज शाम तक बल्कि समूचे सावन अनवरत चलने वाला है।