एकादशी (सौ.सोशल मीडिया)
What Not to Do on Ekadashi Days : हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। यह दिन आत्म-संयम, शुद्ध आहार और ईश्वर के ध्यान का प्रतीक होता है। हिन्दू मतों के अनुसार, इस दिन लोग उपवास करते हैं और मन, वचन, कर्म से शुद्ध रहने की कोशिश करते है।
लेकिन,ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी केवल व्रत रखने का दिन नहीं है, बल्कि इसका पालन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। चाहे कोई व्रत कर रहा हो या न कर रहा हो, एकादशी के दिन कुछ काम ऐसे हैं जो नहीं करने चाहिए। इन बातों को ध्यान में रखकर ही व्यक्ति सच्चे भाव से इस दिन का लाभ ले सकता है। आइए जानते है एकादशी के दिन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए?
धार्मिक दृष्टिकोण से एकादशी के दिन चावल खाने की मनाही होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चावल खाने से व्रत का फल नहीं मिलता है। धार्मिक दृष्टिकोण से चावल में उस दिन ऐसी तरंगें होती हैं जो उपवास के प्रभाव को कम कर सकती हैं।
कहा जाता है कि, एकादशी के दिन झूठ बोलने और झगड़े करने से भी बचना चाहिए। इस दिन मानसिक और वाणी की शुद्धता बहुत जरूरी मानी जाती है। झूठ बोलना, विवाद करना या किसी के साथ कटु व्यवहार व्रत की पवित्रता को नुकसान पहुंचा सकता है।
इस दिन मांस, मछली या शराब जैसे चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए। यह न केवल शरीर को भारी करता है, बल्कि ध्यान और पूजा में एकाग्रता को भी भंग करता है।
हिन्दू धर्म में तुलसी को पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी खुद उपवास करती है, इसलिए उस दिन उसके पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
एकादशी के दिन दिन में सोना वर्जित माना जाता है। ऐसा करने से व्रत का फल आधा हो जाता है। दिन भर ध्यान, जप और भक्ति में समय बिताना चाहिए।
ये भी पढ़ें-रात को सोने से पहले तलवों में तेल लगाने से क्या होगा सेहत को फायदा, ज़रूर जानिए
अगर आप उपवास कर रहे हैं तो एकादशी के दिन नमक से बनी चीजें नहीं खानी चाहिए। इसके जगह सेंधा नमक का उपयोग किया जा सकता है लेकिन सामान्य नमक से परहेज़ करें।