घड़ी लगाने की शुभ दिशा (सौ.सोशल मीडिया)
Wall Clock Vastu Rules: हिन्दू धर्म में वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र को बड़ा महत्व दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र के नियम का पालन करने से व्यक्ति को जीवन में तरक्की और सफलता मिलती है। वास्तु शास्त्र में घर की हर वस्तु का खास महत्व बताया गया है इनमें से एक है दीवार घड़ी भी।
आपको बता दें, घर की दीवार पर टंगी घड़ी हमें समय बताती है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसका असर हमारे जीवन और घर की ऊर्जा पर भी पड़ता है।
अक्सर हम घड़ी को सजावट के लिए कहीं भी लगा देते हैं लेकिन अगर यह गलत दिशा में लगी हो या सही तरीके से न रखी जाए, तो घर में आर्थिक तंगी से लेकर नकारात्मकता बढ़ सकती है। तो आइए बिना देर जानते हैं दीवार घड़ी से जुड़े आसान वास्तु नियम, जिन्हें अपनाकर आप वास्तु दोष से बच सकते हैं।
वास्तु शास्त्र में घड़ी को समय और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। घर में घड़ी की दिशा और स्थिति का सीधा प्रभाव धन, प्रगति और मानसिक शांति पर पड़ता है।
उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है। इस दिशा में घड़ी लगाने से आय के स्रोत बढ़ते हैं और आर्थिक परेशानियां कम होती हैं।
पूर्व दिशा सूर्य की दिशा है। यहां घड़ी लगाने से जीवन में अनुशासन, तरक्की और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें-आज पौष अमावस्या की शाम इन 2 जगहों पर जरूर जलाएं दीया, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी को सही दिशा और सही स्थान पर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और समय के साथ किस्मत भी साथ देने लगती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि जीवन में तरक्की, सुख और शांति बनी रहे, तो घड़ी से जुड़े इन वास्तु नियमों का जरूर ध्यान रखें।