
वरुथिनी एकादशी के दिन करें तुलसी के उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Varuthini Ekadashi 2025: आज वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। हिंदू धर्म में बैशाख महीने की वरुथिनी एकादशी का बहुत अधिक महत्व है। इस शुभ तिथि पर भक्त भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करते हैं। साथ ही प्रभु की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत भी रखा जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु के साथ-साथ माता तुलसी माता की उपासना करने से सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही इस दिन कुछ खास उपायों का पालन करने से भी लाभ प्राप्त होता है। आइए जानते हैं, एकादशी व्रत से जुड़े कुछ प्रभावशाली उपाय-
वरुथिनी एकादशी के दिन करें तुलसी के उपाय
-एकादशी व्रत के दिन तुलसी से जुड़े यह उपाय जरूर करें। तुलसी के पौधे में एक सिक्का गाड़ दें और माता तुलसी को नमन करें, कहा जाता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति को आर्थिक वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
-इसके साथ भगवान विष्णु को भोग अर्पित करते समय भोग में तुलसी का पत्ता अवश्य डालें। ऐसा करने से भी भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भोग स्वीकार करते हैं।
-एकादशी व्रत के दिन तुलसी पौधे के निकट मिट्टी से बना दीपक जरूर जलाएं और 21 बार पौधे की परिक्रमा करें। ऐसा करने से भी विशेष लाभ प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
-वरुथिनी एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चूनर अर्पित करें और विवाहित महिलाओं को श्रृंगार का सामान भेंट करें।
-इस उपाय का पालन करने से दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
वरुथिनी एकादशी व्रत के दिन तुलसी पूजा का बड़ा महत्व
हिंदू धर्म में तुलसी को देवी के रूप में पूजा जाता है। इसमें न केवल औषधीय गुण होते हैं, बल्कि कई चमत्कारी गुण भी पाए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है, ऐसे में इस दिन तुलसी पूजन करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और व्यक्ति को धन-ऐश्वर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
ज्योतिषयों के अनुसार, एकादशी व्रत के दिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि न तो तुलसी के पौधे को स्पर्श करना चाहिए और ना ही उसमें जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि शास्त्रों में यह बताया गया है की एकादशी व्रत के दिन माता तुलसी निर्जला उपवास रखती हैं।






