मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम (सौ.सोशल मीडिया)
हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन अगर सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा की जाए तो इसका बहुत लाभ मिलता है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो मंगलवार के दिन बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
ज्योतिषयों के अनुसार, हनुमान भगवान की पूजा में नियम पालन का बहुत महत्व है तभी लाभ मिलता है। मंगलवार के दिन अनजाने में भी कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए नहीं तो भगवान के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है उन चीजों के बारे में जिन्हें भूलकर भी आपको मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।
मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम :
बाल और नाखून काटना अशुभ
मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से मंगल देव और हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, मंगलवार के दिन बाल काटने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने से बचना चाहिए।
उधार न दें पैसे
ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन किसी को उधार के रूप में पैसा नहीं देना चाहिए। क्योंकि मान्यताओं के अनुसार इस दिन दिया गया उधार वापस लेने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।
इस दिशा में यात्रा न करें
मंगलवार के दिन भूलकर भी पश्चिम और उत्तर दिशा की यात्रा भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा करने से आपके व्यक्तिगत जीवन में तो परेशानियां बढ़ती ही हैं। साथ ही, ऐसा करने से नौकरी में भी अड़चने आनी शुरू हो जाती है।
न करें तामसिक चीजों का सेवन
मंगलवार के दिन गलती से भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। हनुमान जी की पूजा में इसे निषेध माना गया है। वैसे तो किसी भी पूजा-अर्चना में सात्विकता और पवित्रता का विशेष ध्यान हिंदू धर्म में रखा जाता है लेकिन मंगलवार के दिन खासतौर पर नॉन वेज से दूरी बना लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-नाग पंचमी की आ गई तिथि, नोट कीजिए पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन की महिमा
इसके अलावा, इस दिन मदिरा सेवन या किसी भी प्रकार का नशा करने से बचना चाहिए। इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
हवन न कराएं
हनुमान जी की कृपा हमारे ऊपर बनी रहे इसके लिए पूजा-पाठ और हवन कराया जाता हैं। लेकिन ध्यान रहे कि मंगलवार को हवन नहीं करवाना चाहिए। हालांकि, हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
काले वस्त्र न पहनें
मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र भी नहीं पहनना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है। इसके अलावा, मंगलवार के दिन किसी भी कन्या या स्त्री को सौंदर्य प्रसाधन सामग्री नहीं खरीदनी चाहिए।