नमक से घर का वास्तु दोष कैसे दूर करें (सौ.सोशल मीडिया)
नमक एक ऐसा फूड आइटम है, जिसका स्वाद खाने में जान डाल देता है। यह हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में एक आवश्यक पोषक तत्व के रूप में काम करता है। बेकिंग, कुकिंग और सीजनिंग आदि खाने की चीजें नमक के बिना अधूरी मानी जाती है।
अगर वास्तु शास्त्र की बात करे तो वास्तु शास्त्र में नमक को बहुत महत्व दिया गया है। चुटकी भर नमक भी आपके घर के वास्तु दोष से लेकर आपके जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नमक से वास्तु दोष कैसे दूर करें-
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और इससे निजात पाना चाहते हैं, तो नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आर्थिक तंगी के कई कारण हैं। उनमें एक वास्तु दोष भी है। वास्तु दोष दूर करने के लिए पानी में नमक मिलाकर घर में पोछा लगाएं।
नमक के पानी से घर में पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों और बुजुर्गों के कमरे के कोनों में नमक का टुकड़ा रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। नहाने के पानी में डालने से मन की शांति मिलती है और तनाव दूर होता है।
यह भी पढ़ें-जगन्नाथ मंदिर में अविवाहित जोड़े के नहीं जाने के पीछे का रहस्य क्या है, और जानिए किसने रोका था राधा जी को मंदिर में जाने से
ज्योतिषयों के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर नमक की पोटली लटकाने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा, घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में सेंधा नमक रखने से शनि के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति मिल सकती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, नमक के डिब्बे में लौंग रखने से धन लाभ होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है। वहीं, अगर आप लाल कपड़े में सेंधा नमक बांधकर उसे घर के मुख्य द्वार पर लटकाते हैं, तो इससे घर में बरकत बनी रहती है।