हनुमानजी (सौ.सोशल मीडिया)
Mangalvar Ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त भगवान हनुमान जी की पूजा को समर्पित है। इन्हें संकटमोचन कहा जाता है, यानी जीवन के हर संकट को दूर करने वाले। मान्यता है कि मंगलवार के दिन श्रद्धा और नियम से हनुमानजी की उपासना करने से तमाम संकट दूर हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंगलवार को किन टोटकों करने से कर्ज मुक्ति से लेकर संकटों से मिल सकता हैं
मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। माना जाता है कि इससे आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और रुके हुए कार्य बनने लगते हैं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न के लिए कम से कम एक बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। यदि संभव हो तो 7 या 11 बार पाठ करें। इससे मानसिक बल बढ़ता है और कर्ज से जुड़ी चिंताएं कम होती हैं।
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन लाल कपड़ा, गुड़, चना या मसूर दाल का दान करना भी बड़ा शुभ एवं मंगलमय माना जाता है। ऐसा करने से ग्रह बाधाएं कम होती हैं और धन संबंधी संकट दूर होते हैं।
हनुमान जी को बंदरों से विशेष प्रेम है। मंगलवार को बंदरों को चना या फल खिलाएं या जरूरतमंदों को भोजन कराएं। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और कर्ज उतरने का मार्ग बनता है।
मंगलवार के दिन झूठ, क्रोध और नकारात्मक विचारों से दूर रहें। ब्रह्मचर्य और संयम का पालन करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
तुलसी के माध्यम से हनुमान जी को प्रसन्न करना सबसे आसन और सटीक उपाय है। ऐसे में मंगलवार के दिन 108 तुलसी के पत्तों पर चंदन से ‘श्रीराम’ लिखें और इनकी माला बनाकर हनुमान जी को पहनाएं।
इस उपाय को लगातार 21 मंगलवार तक करने से न सिर्फ भारी से भारी कर्ज उतर जाता है, बल्कि कुंडली का मांगलिक दोष भी शांत होता है। इसके अलावा यह उपाय सेहत से जुड़ी समस्याओं में भी अत्यंत लाभकारी है।
ये भी पढ़ें-लोहड़ी की अग्नि में किन चीजों की दी जाती है आहुति, अभी नोट कर लें, तभी जीवन में आएगी शुभता
उपाय करते समय श्रद्धा और विश्वास सबसे जरूरी है।
किसी को नुकसान पहुंचाने की भावना न रखें।
ये उपाय आत्मबल और सकारात्मकता बढ़ाने में सहायक माने जाते हैं।