महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा है इसके लिए हाई लेवल तैयारियां जारी है। इन तैयारियों में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए डोम सिटी बनकर तैयार हुई है।
महाकुंभ में डोम सिटी बनकर तैयार (सौ.सोशल मीडिया)
Mahakumbh 2025: साल 2025 की शुरुआत में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन यानि महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा है इसके लिए हाई लेवल तैयारियां जारी है। इन तैयारियों में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए डोम सिटी बनकर तैयार हुई है। चलिए जानते है इसकी खासियत और किराया..
यहां पर डोम सिटी को महाकुंभ के अरेल क्षेत्र में बनाया गया है जो बेहद ही लग्जरी अवतार में है। इस सिटी में 22 बड़े-बड़े स्ट्रक्चर बनाए गए हैं, जिसमें जमीन से करीब 15 फीट ऊंचाई पर फाइबर शीट से डोम तैयार किए गए हैं। डोम सिटी में एक साथ करीब 84 डोम और पौने दो सौ वुडन कॉटेज बनाए जा रहे हैं।
इस डोम सिटी में आपको प्रत्येक डोम में एक बड़ा कमरा है, जिसे आप बेडरूम और ड्राइंग रूम दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डोप बुलेट प्रूफ हैं, जिन्हें चारों तरफ से रंगीन पर्दे से ढका गया है। रिमोट के जरिए डोम के पर्दे खुलते और बंद होते हैं। हर एक डोम में टायलेट और बाथरूम भी अटैच्ड है। इसके अलावा प्रत्येक डोम के बाहर ओपन एयर स्पेस है, जहां आप कुर्सी और मेज लगाकर आसानी से बैठ सकते हैं। इस ओपन स्पेस से आप मां गंगा के दर्शन भी कर सकते हैं।
आगामी समय में डोम सिटी को और उन्नत बनाया जाएगा इसके लिए डोम सिटी में बड़ी यज्ञशाला और एक मंदिर भी बनाया गया है। इस डोम सिटी में नियमित रूप से आरती की जाएगी। रोजाना शाम को डोम सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी चल रही है वहीं योग करने के लिए जगह बनाई जाएगी। सजावट के लिए डोम में झूमर भी लगाया गया है।
इस डोम सिटी के किराये की बात कर लेते है जिसमें डोम सिटी में स्नान पर्व और उससे एक दिन पहले और अगले दिन का किराया एक लाख ग्यारह हजार रुपये के आसपास है। जबकि बाकी दिनों में डोम में एक रात रुकने के लिए इक्यासी हजार रुपये देने होंगे। आम दिनों में वुडन कॉटेज में रहने के लिए इकतालीस हजार रुपये देने होंगे। जबकि स्नान तिथि और महापर्व पर इकसठ हजार रुपये का किराया तय किया गया है। इस खर्चे में सात्विक नाश्ते और खाने की व्यवस्था भी शामिल है।