
मंगलवार के दिन बस करें ये छोटा सा उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा को समर्पित है। ज्योतिषयों के अनुसार, मंगलवार के दिन पूजा-पाठ करने के साथ-साथ व्रत रखने का भी विधान है। इस दिन व्रत रखने से कुंडली में मंगल और शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। इतना ही नहीं, जीवन में आने वाले संकटों और कष्टों से भी निजात मिलती है।
ज्योतिष शास्त्रों में मंगलवार के दिन के कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिनको करने से हनुमान जी आपको आर्थिक लाभ भी प्रदान करते हैं। ये उपाय हर मंगलवार के दिन अगर आप करते हैं तो कर्ज से आपको मुक्ति मिलती है और जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ऐसे में आइए जानते है इन उपायों के बारे में।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए गुड़ और चने का भोग लगा सकते है। कहते है गुड़ और चने का भोग लगाने से धन से जुड़ी समस्या दूर होती है। अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग जरुर चढ़ाए।
माना जाता है कि बजरंग बली श्री राम का नाम लेने से ज्यादा प्रसन्न होते हैं। ऐसे में अगर आप हनुमान चालीसा के बाद श्री राम चालीसा का पाठ करेंगे तो बजरंग बली बहुत प्रसन्न होंगे और आपको शुभ फल मिलेगा।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर चढ़ाना भी बेहद शुभ माना जाता है। हनुमान जी को सिंदूर बहुत ज्यादा पसंद है।
माना जाता है कि लंका से लौटने के बाद जब माता सीता एक दिन अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थी तो हनुमान जी ने उनसे कारण पूजा तो उन्होंने कहा कि ये पति की लंबी उम्र के लिए हैं, इसके बाद हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लिया ताकि प्रभु राम की और अधिक लंबी उम्र हो। यही कारण है कि बजरंगबली को सिंदूर इतना ज्यादा पसंद है।
क्यों चढ़ाया जाता है भगवान जगन्नाथ को नीम का भोग? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
ऐसे में भक्त मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं। यह उपाय करने से जातक के जीवन में धन और समृद्धि आएगी और गरीबी दूर होगी।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना भी बड़ा शुभ एवं पावन होता है। कहा जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है।






