भूलकर भी दूसरों से न लें ये 5 चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
कई लोगों की आदत होती हैं कि उसके पास जो चीज नहीं होती है वह तुरंत ही दूसरे से मांग लेते हैं। अगर आप भी इन आदतों के गिरफ्त में हैं, तो तुरंत बदल दें। क्योंकि यह आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं।
दरअसल, वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दूसरे से मांगी गई चीजों के माध्यम से नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर चली जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें दूसरों से लेने से बचना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपको भूलकर भी किसी का नमक नहीं लेना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी दूसरे का नमक लेते हैं तो आप उसकी नेगेटिव एनर्जी भी अपने साथ ले जा सकते हैं जिससे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
वास्तु के अनुसार, कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि इससे आपको नकारात्मक ऊर्जा के साथ उस व्यक्ति की शरीर में मौजूद बैक्टीरिया भी मिल सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपको कभी भी किसी से झाड़ू नहीं लेनी चाहिए। झाड़ू को लक्ष्मी और घर की साफ-सफाई का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी से झाड़ू लेते हैं तो इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और दरिद्रता आ सकती है। इसलिए किसी से झाड़ू नहीं लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें नाग पंचमी की आ गई तिथि, नोट कीजिए पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन की महिमा
आपको कभी भी किसी से घड़ी भी नहीं लेनी चाहिए। ज्योतिष के अनुसार किसी और की घड़ी पहनने से आपके अच्छे समय पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। यह आपकी तरक्की में बाधा बन सकती है।
किसी भी व्यक्ति को दूसरे के चप्पल, जूते आदि नहीं पहनना चाहिए। वास्तु के अनुसार माना जाता है कि ऐसा करने से घोर दरिद्रता का वास आपके घर हो सकता है। क्योंकि शनि का स्थान पैरों में माना जाता है।
ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति के चप्पल पहन लेंगे तो उसके जीवन में पड़ने वाले शनि के दुष्प्रभाव आपके जीवन में पड़ने लगेंगे।