घर में इन जगहों पर रख दें चांदी का मोर
Chandi ke Mor ke Vastu Upay:हिंदू धर्म में मोर को धन की देवी लक्ष्मी और विघा की देवी सस्वती से जोड़कर देखा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चांदी का मोर रखना शुभ माना जाता है। घर में चांदी के मोर को नाचने की स्थिति में रखने से धन और बुद्धि दोनों आकर्षित हो सकते हैं।
मान्यता है कि अगर आप कुछ खास जगहों पर चांदी का मोर रख लें तो घर में खुशहाली आती है और जातक पर मां लक्ष्मी अपना आशीर्वाद बरसा देती हैं। आइए आपको बताते हैं कि घर में किस जगह पर चांदी का मोर रखना शुभ माना जाता है-
घर में किस स्थान पर चांदी का मोर रखना शुभ होता है
पति-पत्नी में कलह दूर करने के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई बार ऐसा होता है कि छोटी-सी बात पर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो जाता है। वहीं, घर की नकारात्मक ऊर्जा इतनी ज्यादा बढ़ने लग जाती है कि घर की सुख-शांति भंग होने लग जाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप घर की ऊर्जा को सकारात्मक बनाने के लिए घर में चांदी का मोर रखें।
बिजनेस में तरक्की होना
आपके बिजनेस में अगर अक्सर अड़चन आती है या फिर हानि उठानी पड़ रही है, तो आपको सकारात्मक ऊर्जा की जरुरत है। ऐसे में चांदी के मोर को अपने ऑफिस डेस्क या फिर स्टडी टेबल पर रखें। आप जहां पर बिजनेस से जुड़ी फाइल्स रखते हैं, वहां पर भी चांदी का मोर रख सकते हैं।
भाग्य के लिए चांदी का मोर
कई बार हम लाख कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी हमारी किस्मत साथ नहीं देती है। ऐसे में पूर्णिमा के दिन चांदी का मोर खरीदें और उसे अपनी तिजोरी में रख दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से आपकी किस्मत चमक उठती है और आपको जीवन में भी सफलता प्राप्त होती है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
अधूरे काम पूरे करने के लिए
अगर आपके काम अक्सर बनते-बनते अटक जाते हैं। आपने कुछ ऐसे काम सोच रखे हैं, जिन्हें आप करना चाहते हैं लेकिन चाहकर भी नहीं कर पा रहे हैं तो यह कुंडली में भाग्य की स्थिति कमजोर होने का प्रतीक होता है।
इस नकारात्मक स्थिति को दूर करने के लिए आप पूर्णिमा के दिन चांदी का मोर खरीदकर अपनी तिजोरी में रख दें। कहते हैं कि इस उपाय से भाग्य सूर्य की तरह चमकने लग जाता है।