बुधवार के दिन क्या करना अशुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित होता है। जैसे सोमवार को भगवान शिव, मंगलवार को हनुमान जी, गुरुवार को बृहस्पति देव, वैसे ही बुधवार का दिन बुद्धि के देवता भगवान गणेश और बुध ग्रह का दिन माना जाता है।
जैसा कि आप जानते है कि, भगवान गणेश को विघ्नहर्ता, संकटमोचक, बुद्धि और सौभाग्य का देवता माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं, उन पर गणेशजी की कृपा बनी रहती है. जीवन से संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएँ पूर्ण होती है।
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, शक्ति, ज्ञान, निपुणता और कौशल का कारक माना जाता है। बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है।
धार्मिक मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो या ग्रहदोष हो, तो उसे बुधवार के दिन बुध ग्रह की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
कहा जाता है ऐसा करने से कुंडली का बुध मजबूत होता है और ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है। कहते है यदि किसी जातक का बुध कमजोर हो तो उसे बुध ग्रह की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार के दिन काले रंग का कपड़ा पहनना अशुभ माना गया है।
हिन्दू लोक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन उधार देना और लेना दोनों ही अत्यंत अशुभ माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि बुधवार को दिया गया धन लंबे समय तक वापस नहीं मिलता हैं।
मान्यता है कि इस दिन उत्तर दिशा की ओर यात्रा नहीं करनी चाहिए। इससे धन संबंधी समस्याएँ और मानसिक परेशानियाँ बढ़ सकती हैं।
कहा जाता है कि बुधवार के दिन बाल और नाखून काटना भी अशुभ माना जाता हैं। मान्यता है कि इससे घर में लक्ष्मी का वास कम हो जाता हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा करें। इस समय भगवान गणेश को दूर्वा और मोदक अर्पित करें। इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
वास्तु दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि विधान से भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी अर्पित करें। इसके बाद बांसुरी को उत्तर दिशा में स्थित कमरे में रख दें। इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होता है।
ये भी पढ़े:-साल 2026 में ‘इस’ है ‘बसंत पंचमी’, ‘सरस्वती पूजा’ की सटीक तिथि से लेकर पूजा का मुहूर्त भी नोट कीजिए
अगर आप कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को 11 या 21 दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा अर्पित करते समय भगवान गणेश की स्तुति अवशय ही करें। इस उपाय को करने बिजनेस में सफलता मिलती है।