कोतवाली के बाहर बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में कोतवाली थाने के ठीक सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटों तक चलता रहा। इस दौरान किसी बड़े हादसे से बचने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवा दी।
युवक को नीचे उतारने के लिए सिविल डिफेंस की टीम क्रेन लेकर मौके पर पहुंची, लेकिन रेस्क्यू के दौरान युवक तारों से फिसलकर नीचे गिर गया। राहत की बात यह रही कि बिजली बंद होने के कारण उसे करंट नहीं लगा, हालांकि गिरने से वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
यह घटना दौसा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। थाने के बाहर लगा बिजली का खंभा एक व्यस्त इलाके में स्थित है। जैसे ही युवक खंभे पर चढ़ा, वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अचानक खंभे पर चढ़ गया और ऊपर बैठकर हंगामा करने लगा। उसकी मंशा साफ नहीं थी, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वह मानसिक तनाव में था या किसी निजी परेशानी से गुजर रहा था।
युवक के खंभे पर चढ़ते ही आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले बिजली विभाग से संपर्क कर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कराई। पुलिसकर्मी युवक को समझाने और नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माना। कई घंटों तक प्रयास जारी रहे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। टीम क्रेन के जरिए ऊपर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे लाने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह तारों से फिसलकर नीचे गिर पड़ा। ऊंचाई से गिरने के कारण उसे चोटें आईं। मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने तुरंत उसे संभाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें- इंसानियत की ऊंची उड़ान: क्रेन से लटककर युवक ने बचाई फंसे परिंदे की जान, वीडियो हुआ वायरल
फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। दौसा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर वह खंभे पर क्यों चढ़ा था। इस घटना के दौरान कोतवाली थाने के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस और सिविल डिफेंस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।