राजस्थान के कोटा जिले बच्चों की स्कूल वैन का दर्दनाक हादसा (फोटो- सोशल मीडिया)
Kota school van accident: राजस्थान के कोटा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बुधवार सुबह यहा पर स्कूल जा रहे मासूम बच्चों की वैन एक SUV कार से सीधी टकरा गई। यह हादसा इतना भयानक था कि दो मासूम छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। इस भीषण टक्कर के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने फौरन बच्चों को वैन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह दर्दनाक हादसा कोटा के इटावा थाना क्षेत्र में 132 केवी ग्रिड स्टेशन के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल वैन का टायर अचानक फट गया। बताया जा रहा है कि वैन गलत दिशा में भी चल रही थी। टायर फटते ही ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और वैन सामने से आ रही तेज रफ्तार SUV से जा टकराई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और SUV पलटते हुए करीब 20 फीट दूर जा गिरी।
हादसे के बाद सड़क का मंजर खौफनाक था। बच्चों के स्कूल बैग, किताबें और टूटी हुई सीटें चारों ओर बिखरी पड़ी थीं। स्थानीय लोगों ने जब बच्चों की चीखें सुनीं, तो वे तुरंत मौके पर दौड़े और वैन की खिड़कियां तोड़कर घायल बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही इटावा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में 15 वर्षीय तनु धाकड़ और 8 वर्षीय पारुल आर्या की मौत हो गई है। वैन में कुल 10 से 12 बच्चे सवार थे, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जबकि अन्य को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: हमने मुलायम और प्रणब दा का सम्मान किया, कांग्रेस आंबेडकर का भी करती रही अपमान: PM मोदी
इटावा के डीएसपी शिवम जोशी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यही लग रहा है कि वैन का टायर फटने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और ड्राइवरों से पूछताछ जारी है। दूसरी ओर, इस घटना ने स्कूल परिवहन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई प्राइवेट स्कूल खटारा वैनों का इस्तेमाल करते हैं, जिनकी न तो फिटनेस जांच होती है और न ही टायरों की क्वालिटी देखी जाती है। पुलिस ने कहा है कि अगर जांच में लापरवाही पाई गई तो स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई होगी।