राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rajasthan Barmer Horrific Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसे पढ़कर किसी की भी रूह कांप जाएगी। यहां एक 17 साल के लड़के की एक बेहद खौफनाक हादसे में मौत हो गई। वह एक प्राइवेट बस में सफर कर रहा था, लेकिन एक छोटी सी गलती ने उसकी जान ले ली। हादसा इतना भीषण था कि लड़के का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरा और बस के अंदर खून ही खून फैल गया। यह घटना बाड़मेर के धनाऊ थाना क्षेत्र के आलमसर गांव के पास हुई।
जानकारी के मुताबिक, 17 साल का रहमतुल्लाह अपने बीमार पिता के लिए दवा लेने बाड़मेर आ रहा था। वह बस में सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा हुआ था। दोपहर करीब 12 बजे, आलमसर गांव के पास उसने थूकने के लिए अपना मुंह खिड़की से बाहर निकाला ठीक उसी वक्त, सामने से आ रही एक सरकारी पशु एंबुलेंस तेजी से बस के पास से गुजरी और ये खतरनाक हादसा हो गया। इससे पहले कि रहमतुल्लाह कुछ समझ पाता, उसका सिर एंबुलेंस से टकराया और कटकर अलग हो गया।
जैसे ही एंबुलेंस से सिर टकराकर अलग हुआ, रहमतुल्लाह का धड़ वाला हिस्सा बस में ही गिर गया। इस खौफनाक मंजर को देखकर बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। पूरी गाड़ी में खून फैल गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत बस रुकवाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों, बस और एंबुलेंस, को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों का साथ दे रही कांग्रेस? चिदंबरम के बयान पर सियासी घमासान; मोदी के मंत्री का बड़ा हमला
SHO गोविंदराम ने बताया कि मृतक की पहचान बीसासर निवासी रहमतुल्लाह (17) के रूप में हुई है। वह अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता बीमार रहते हैं और छोटा-मोटा काम करके ही घर का गुजारा चलाते हैं। रहमतुल्लाह अपने पिता की दवा लेने ही घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौट सका। SHO ने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने अपनी शिकायत में बस और एंबुलेंस, दोनों के ड्राइवरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।