आबूरोड में कार-ट्रॉले से टकराई
जयपुर : राजस्थान के आबू रोड इलाके में आज गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई व एक महिला घायल हो गई। खबरों के अनुसार, यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार, ट्रॉले से टकरा गई।
इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, इनमें दंपति और उनका बेटा भी शामिल हैं। कार सवार सभी 7 लोग गुजरात के अहमदाबाद से जालोर लौट रहे थे। एक महिला का गंभीर हालत में फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर माउंट आबू DSP गोमाराम चौधरी, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बाबत माउंट आबू के DSP गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार, ट्रॉले में घुस गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
DSP गोमाराम ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।
य़ह भी बताया गया कि, रात्रि गश्त के दौरान नेशनल हाईवे पर मौजूद हेड कांस्टेबल विनोद लांबा हादसे की आवाज सुनकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे और तत्काल एंबुलेंस व अधिकारियों को सूचना दी।
इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और लोग उसमें फंसे हुए भी थे। इसके बाद पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से ट्रॉले में फंसी कार को बाहर निकाला और फिर शवों व घायलों को बाहर निकालने के लिए क्रेन से कार के दरवाजे तोड़े और उसके अन्य हिस्सों को भी अलग किया। वहीं करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद चार शव कार से बाहर निकाले गए, जिन्हें आबूरोड़ राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं, तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो और की मौत हो चुकी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)