राजस्थान में बहन के घर भात लेकर पहुंचे ओम बिरला
कोटा: राजस्थान के लाल शहीद हेमराज मीणा पुलवामा हमले में 2019 में शहीद हो गए थे। इस दौरान सांसद ओम बिरला परिजनों को ढांढस बंधाने गए थे और कहा था कि शहीद की पत्नी उनकी बहन हैं और ये उनका परिवार है। वह भाई की तरह उनके साथ है। आज सांसद ने उस ‘बहन’ के प्रति अपना फर्ज निभाया है। शहीद की बेटी की शादी में ओम बिरला बहन के घर भात लेकर पहुंचे और बेटी के मायरे की रसम भी निभाई।
ओम बिरला विवाह के मायरे की रस्म के दौरान भात ले जाने के साथ शहीद की पत्नी और बहन मधुबाला को चुनरी ओढ़ाने के साथ तिलक भी किया। वह शहीद की बेटी की शादी में उसके मामा के रूप में शामिल हुए। रस्में निभाईं और आशीर्वाद भी दिया। जवान के शहीद होने के बाद परिवार संकट में था। कार्यक्रम में सांगोद के विधायक और भजन लाल शर्मा की सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी पहुंचे थे।
सांसद ने बहन को ओढ़ाई चुनरी
सांसद ओम बिरला शहीद हेमराज की पत्नी और अपनी ‘बहन’ के घर भात लेकर पहुंचे। बहन की बेटी की शादी में भाई को ये रस्म निभानी पड़ती है। ऐसे में ओम बिरला ये रस्म निभाने पहुंचे थे। उन्होंने बहन को चुनरी ओढ़ाई यही नहीं बेटी के मायरे की रस्म भी सांसद ने निभाई। बता दें कि बीते छह सालों ने हेमराज मीणा की पत्नी ओम बिराला को राखी बांधती और भाई दूज पर तिलक करती आ रही हैं।
राजस्थान की अन्य जरूरी खबरों के लिए यहां क्लिक करें..
क्या होता है मायरा
राजस्थान में जब बहन के बेटे या बेटी का विवाह होता है तो बहन का भाई ननिहाल पक्ष की ओर से बहन, उसके बच्चों और बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के लिए कपड़े, गहन, रुपयों के साथ उपहार लेकर जाता है। इसको मायरा या भात भरना कहते हैं। शहीद हेमराज मीणा के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी रीना मीणा (25) की शादी 14 अप्रैल को होने वाली है। इसी की शादी में सांसद पहुंचे थे।