
जरी से भरा ट्रेलर कार पर पलटने से मची चीख पुकार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, चकनाचूर हुई कार
Rajasthan Road Accident: बूंदी जिले के सदर क्षेत्र स्थित सिलोर पुलिया पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक बजरी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोग उसमें बुरी तरह फंस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे, जो सभी टोंक जिले के निवासी थे। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और टोंक से कोटा किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बूंदी के सिलोर पुलिया पर पहुंची, उसी दौरान जयपुर की ओर से कोटा जा रहे बजरी से भरे ट्रेलर का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही ट्रेलर अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चला गया और सीधे कार पर पलट गया।
उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कार में सवार एक व्यक्ति को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन शेष चार लोग करीब एक घंटे से अधिक समय तक कार के भीतर फंसे रहे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, डीएसपी अरुण मिश्रा, एडीएम रामकिशोर मीणा और एसडीएम लक्ष्मीकांत ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली।
करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में क्रेन, जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद ली गई। प्रशासन और आमजन के संयुक्त प्रयास से कार को काटकर उसमें फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। मौके पर चार एंबुलेंस तैनात की गई थीं। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद कोटा-बूंदी-जयपुर हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को करीब एक से डेढ़ घंटे तक हाईवे बंद करना पड़ा। बाद में फ्लाईओवर के नीचे से दोनों ओर के वाहनों को निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी बूंदी जिला अस्पताल पहुंच गए। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया और भारी भीड़ जमा हो गई। सभी शवों को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मंगलवार सुबह एक साथ पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में विमान हादसा: पूर्व NASCAR स्टार ग्रेग बिफल और उनके परिवार समेत 7 लोगों की मौत
कार में सवार मृतकों की पहचान नसीरुद्दीन (64), फरीदुद्दीन (45), साजिदुद्दीन (40), फरदीन (62) के रूप में हुई है, जबकि सद्दुद्दीन (28) गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।






