मोहन भागवत व वसुंधरा राजे (सोर्स- सोशल मीडिया)
Vasundhara Raje: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और धार्मिक स्थलों के दर्शन भी किए। खास बात यह रही कि वसुंधरा राजे ने जोधपुर प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की और कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की।
बुधवार सुबह भाजपा नेताओं ने अजीत भवन में पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इनमें राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जिलाध्यक्ष भोपाल सिंह बड़ला, राजसिको के पूर्व चेयरमैन मेघराज लोहिया और घनश्याम वैष्णव शामिल थे। सभी नेता वसुंधरा राजे के जोधपुर दौरे पर पहुंचे और उनसे चर्चा की।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सुबह लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान कुछ अहम राजनीतिक और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई। डॉ. भागवत इन दिनों 5 से 7 सितंबर तक होने वाली अखिल भारतीय समन्वय बैठक के लिए जोधपुर प्रवास पर हैं। ऐसे में राजे की यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
भागवत से मुलाकात के बाद राजे सूरसागर स्थित बड़ा रामद्वारा पहुंचीं। यहां उन्होंने रामस्नेही संत रामप्रसाद जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और धार्मिक चर्चा की। इसके बाद वे राइका बाग स्थित जुगलजोड़ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने सेनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज से मुलाकात की, संतों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और अनुष्ठान में भी भाग लिया।
अजीत भवन लौटने के बाद राजे ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन भर्ती रद्द होने से उनके सामने भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर से आना था दिल्ली…पहुंचे गए जयपुर, अमित शाह के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग; जानें का है कारण?
इस पर राजे ने कहा कि दोषियों और नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ईमानदारी से चयनित अभ्यर्थियों के साथ न्याय होना भी जरूरी है। राजे ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को उचित मंच पर उठाया जाएगा।