अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खत्म हुई दरार पर जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी चुटकी ली
जोधपुर: राजस्थान की राजनीति में लंबे समय बाद एकजुट नजर आ रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट की नई केमिस्ट्री पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। इस पर सबसे तीखा तंज जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा है। उन्होंने कहा कि जब किसी रिश्ते को शब्दों से जताना पड़े, तो वह रिश्ते की गहराई पर सवाल खड़ा करता है। इसे उन्होंने पति-पत्नी के रिश्ते से जोड़ते हुए कटाक्ष किया, कि जब दोनों खुद यह कहने लगें कि उनके बीच मोहब्बत है, तो तस्वीर खुद-ब-खुद साफ हो जाती है।
शेखावत बुधवार को जोधपुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत इस योजना का काम दो महीने में शुरू हो जाएगा। उन्होंने इसे जोधपुर के लिए एक बड़ी सौगात बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन मंत्रालय का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कई तकनीकी अड़चनों को पार कर यह मंजूरी संभव हो पाई है।
शब्दों से जतानी पड़ी मोहब्बत
गहलोत और पायलट के बीच सियासी संबंधों में गर्मजोशी दिखाने की हालिया कोशिशों पर शेखावत ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अगर एक ही दल के दो नेता यह कहने को मजबूर हों कि उनके बीच एकता है, तो समझिए मामला अब भी पूरी तरह साफ नहीं है। उन्होंने इसे पति-पत्नी के रिश्ते की उस स्थिति से जोड़ा, जब वे खुद ही यह कहने लगें कि उनके बीच मोहब्बत है।
‘संस्कार नहीं दिए तो बच्चे सोनम बन जाएंगे’, इंदौर कपल की घटना पर आया मंत्री विजयवर्गीय का बयान
एलिवेटेड रोड पर शेखावत का ऐलान
जोधपुर में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए लंबे समय से एलिवेटेड रोड की मांग की जा रही थी। शेखावत ने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट को अब मंजूरी मिल चुकी है और दो महीने के भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विकास जोधपुर की रफ्तार को नई दिशा देगा। अभी पिछले दिनों सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने मुलाकात की और इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी, इसके बाद से ही दोनो नेताओं के बीच गुटबाजी की बात खत्म होने की चर्चा चल रही थी।