चंडीगढ़ मेयर चुनाव के प्रत्याशी।
Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ नगर निगम में आज सियासी पारा चढ़ा हुआ है। शहर को आज नया मेयर मिल गया है। भाजपा के सौरभ जोशी पर पार्षदों ने भरोसा जताया। इस बार की जंग पुरानी रवायतों से बिल्कुल जुदा थी। आमतौर पर दो गुटों के बीच होने वाला यह मुकाबला इस बार त्रिकोणीय रहा। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मैदान में अपने-अपने योद्धा उतारे।
इस चुनाव की सबसे बड़ी और दिलचस्प बात वोटिंग का तरीका है। चंडीगढ़ के इतिहास में पहली बार मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चयन के लिए सीक्रेट बैलेट के बजाय हाथ खड़ा करके वोटिंग हुई।
चंडीगढ़ नगर निगम के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीजेपी सबसे मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही। सदन में 35 पार्षद और एक सांसद (मनीष तिवारी) का वोट है।
बीजेपी : 18 पार्षद (कुल 18 वोट)
आम आदमी पार्टी : 11 पार्षद (कुल 11 वोट)
कांग्रेस : 6 पार्षद + 1 सांसद (कुल 7 वोट)
यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Death Impact: डिप्टी सीएम के निधन से BMC महापौर चुनाव टला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रुकी
दिलचस्प बात है कि 2024 में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा और बीजेपी को शिकस्त दी थी। इस बार दोनों पार्टियां अलग-अलग मैदान में हैं। विपक्ष के वोट बंटने का सीधा फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है। विपक्ष एकजुट होता तो मुकाबला 18-18 की बराबरी पर पहुंच जाता, लेकिन त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से बीजेपी के तीनों पदों पर जीत की संभावनाएं काफी प्रबल हो गई हैं।