राहुल गांधी और डीएमके नेता कनिमोझी।
Congress News: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राज्य की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और डीएमके की वरिष्ठ नेता कनिमोझी के बीच बुधवार को सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर मुलाकात हुई थी। हालांकि, हाई प्रोफाइल मुलाकात के बावजूद सीटों के बंटवारे को लेकर फिलहाल बर्फ पिघलती नजर नहीं आ रही है।
सूत्रों के अनुसार यह बैठक मुख्य रूप से गठबंधन के भीतर की वैचारिक तालमेल और उन मुद्दों पर केंद्रित थी जिन्हें सुलझाया जाना बाकी है। हैरानी की बात यह है कि इस बैठक में कांग्रेस को कितनी सीटें दी जाएंगी, इस पर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस इस बार तमिलनाडु में बैकफुट पर रहने के मूड में नहीं है। पार्टी की प्रदेश इकाई कम से कम 30 सीटों की मांग कर रही है और साथ ही इस बार सत्ता में सम्मानजनक भागीदारी (कैबिनेट में जगह) की भी उम्मीद लगाए बैठी है।
कांग्रेस की बेचैनी अब सार्वजनिक होने लगी है। तमिलनाडु के एआईसीसी प्रभारी गिरीश चोडणकर ने खुलकर कहा कि वे पिछले दो महीनों से DMK के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उनके बयान से साफ है कि गठबंधन की बातचीत अभी औपचारिक रूप से शुरू भी नहीं हो पाई है।
पिछला प्रदर्शन: 2021 के चुनाव में कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ी थी।
मौजूदा स्थिति: स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस को अधिक सीटें देने के पक्ष में नहीं दिख रही है।
तमिलनाडु की राजनीति में इस बार एक नया फैक्टर थलापति विजय की पार्टी तमिलागा वेट्री कषगम (TVK) है। कांग्रेस के भीतर एक धड़ा ऐसा भी है जो विजय की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें विकल्प के तौर पर देख रहा है। वैसे, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व स्टालिन के साथ पुराने और मजबूत रिश्तों को ही प्राथमिकता देना चाहता है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, चेंगलपट्टू रैली में दिखेगा NDA का शक्ति प्रदर्शन
तमिलनाडु में अप्रैल-मई में चुनाव संभावित हैं। स्टालिन और राहुल गांधी के बीच निजी संबंध बहुत गहरे हैं, लेकिन जब बात सत्ता और सीटों की आती है तो क्षेत्रीय दल अक्सर कड़ा रुख अपनाते हैं। कांग्रेस के लिए चुनौती यह है कि वह अपनी जमीन भी बचाए रखे और सहयोगी को नाराज भी न करे।