अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 17 मौतें (सौजन्य - सोशल मीडिया)
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ गई है। पहले जहां 14 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं अब इसकी संख्या बढ़ गई है। शराब से मौत के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। जिले में मजीठा के मड़ई गांव और भागली गांव में घटना से कोहराम मचा हुआ है।
अमृतसर में हुई घटना से पंजाब में जहरीली शराब के अवैध कारोबार को भी उजागर किया है। गांव में अवैध रूप से जहरीली शराब बनाई जा रही है जिसे लेकर अब पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पंजाब सरकार ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। सभी अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी करने के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री घटना पर दुख जताया है और कहा है कि इस प्रकार की अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कठोर अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। जहरीली शराब बनाने वाले कारोबारियों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तर कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रभजीत सिंह नकली शराब सप्लाई करने का गोरखधंधा करता है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं प्रभजीत के भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू और साहिब सिंह उर्फ सराय, गुर्जंत सिंह, निंदर कौर को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी प्रभजीत सिंह काफी समय से जहरीली शराब बनाने का करोबार कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री भी बरामद की है। इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि उसने यह कारोबार कहां-कहां तक फैलाया हुआ है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह ये कारोबार सिर्फ पंजाब में चलाता था या अन्य राज्यों में भी कस्टमर को अवैध रूप से सप्लाई करता था। मामले की जांच की रही है।