फोटो सोर्स - तेजस्वी यादव, एक्स अकाउंट
पटना : महज कुछ महीनों के अंदर बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। ऐसे में बिहार की पॉलिटिकल पार्टियां साइबर वॉर के जरिए पॉलिटिक्स 2.0 कर रही है। पक्ष-विपक्ष सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर तीर चला रहे हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर डिजिटल युग के इस साइबर वॉर पर ब्रेक लग गई थी। पर अब जैसे ही स्थिति सामान्य रूप से पटरी पर आने लगी, बिहार में चुनावी हलचल भी एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल भरी इस माहौल में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए एक ऐसा पोस्टर शेयर किया है, जिसे बिहार की राजनीति में बड़ा बवाल होने वाला है। दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने अपने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं राजद नेता तेजस्वी ने पीएम मोदी की तस्वीर भी इस पोस्टर में इस्तेमाल किया है।
तेजस्वी यादव ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “20 वर्षों की डबल इंजन खटारा सरकार, बिहार और बिहारियों के लिए एकदम बेकार!” अगर आप तेजस्वी द्वारा शेयर किए गए पोस्टर को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि एक विनाटेज कार पर गरीबी, नौकरशाही, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अशिक्षा, अपराध, स्वास्थ्य की बदहाली, पलायन, महिला असुरक्षित, सृजन घोटाला का बोरा लदा हुआ है और सीएम नीतीश कार को ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी पीछे की सीट पर बैठे हुए हैं। वहीं पोस्टर के नीचे थम्बनेल में लिखा हुआ है, “डबल इंजन की खटारा सरकार, बिहार के लिए एकदम बेकार।”
20 वर्षों की डबल इंजन खटारा सरकार
बिहार और बिहारियों के लिए एकदम बेकार!#Bihar #RJD #india #TejashwiYadav pic.twitter.com/RZ6X87B887— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 24, 2025
अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी या एनडीए इस पोस्टर का किस तरीके से जवाब देती है। फिलहाल, आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बिहार में इस साल के अंत में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर से नवंबर के बीच बिहर में चुनाव कराए जाएंगे। क्योंकि, बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म होने वाला है।