मनोज झा (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज झा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 27 साल बहुत लंबा समय होता है। 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में लौटी है, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। अब उनके पास ये बहाना भी नहीं बचेगा कि डबल इंजन की सरकार नहीं है।
‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य के सवाल पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि भारत गठबंधन एक केंद्रीय विचार था, हमने इसे केंद्र में वैकल्पिक सरकार की संभावनाओं के लिए बनाया था। तब भी सभी दलों को पता था कि राज्यों में हमारा आमना-सामना होगा। ऐसी विसंगतियां होती रहती हैं।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर पार्टियों को लगता है कि वे बेहतर प्रदर्शन के लिए समन्वय कर सकती हैं, तो यह पहले से ही करना होगा न कि चुनाव को देखकर। वहीं, मनोज झा ने कहा कि इस देश में यमुना और गंगा के नाम पर बहुत राजनीति हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने गंगा को लेकर कई बातें कहीं।
राजनीति से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री की राजनीति में भी शॉर्टकट के कई पहलू हैं। आपको जनादेश मिला है, कल आपको कहीं जनादेश नहीं मिलेगा, इसे आखिरी चुनाव मानना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस देश में इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी भी चुनाव हारे थे, इसलिए यह लोकतंत्र है। अगर आप जनता के लिए काम नहीं करेंगे तो आपको आसमान से जमीन तक के सफर के लिए तैयार रहना चाहिए।
राजद सांसद ने कहा कि 2020 में तमाम कोशिशों के बावजूद हम (राजद) सबसे बड़ी पार्टी रहे। प्रधानमंत्री को लेकर मनोज झा ने कहा कि बिहार आइए, बिहारी आपका फैसला तय करेंगे, कुछ भी करिए लेकिन बिहार को धोखा मत दीजिए। ध्रुवीकरण जैसे मुद्दे लेकर बिहार मत आइए। हम मुद्दे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, कौन पीछे मुड़ेगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम लंबी लकीर खींच रहे हैं, कोई उससे भी लंबी लकीर खींचकर हमें बताए।