फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दांव पेंच की राजनीति शुरू हो चुकी है। इस दांव पेंच की राजनीति में चिराग पासवान के चुनाव लड़ने को लेकर सियासी गलियारों में जमकर चर्चाएं हो रही है।
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने बिहार की राजधानी पटना में एक पोस्टर जारी की है। पार्टी जिल अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए पोस्टर से बिहार की सियासत में अलग से कयासों का दौर शुरू हो गया है। पोस्टर में चिराग पासवान से लोगों की उम्मीद की बात लिखी हुई है।
हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में चिराग पासवान से उम्मीद लगाई गई है कि वे बिहार को प्रगति की ओर ले जाएं। इसके लिए चिराग पासवान को मोटिवेट भी किया गया है। पोस्टर में चिराग पासवान की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है। इसके साथ ही पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा है, “बिहार की उम्मीद का नाम चिराग।”
पटना में जारी किए गए पोस्टर में कई सारे सवाल भी उठाए गए हैं। उसमें से एक प्रमुख सवाल यह है कि चिराग पासवान पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो उनका प्रभाव एक सीट तक सीमित नहीं होना चाहिए।
लोक जनशक्ति पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष का कहना है कि चिराग पासवान केवल पलायन ही नहीं रोकेंगे, बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगे। इमाम गजाली कहते हैं कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार का भविष्य बदल सकते हैं। इसके साथ ही वे बिहार के स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार कर सकते हैं।
पार्टी चाहती है कि चिराग पासवान 169 शेखपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि मौजूदा समय में चिराग पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
पार्टी और परिवार में तेज प्रताप की वापसी? लालू-राबड़ी के लिए लिखा ये खास संदेश
हालांकि बिहार की सियासी गलियारों में पटना, दानापुर या हाजीपुर से उनके संभावित उम्मीदवारी के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अंतिम फैसला चिराग पासवान और पार्टी द्वारा ही लिया जाएगा।