चिराग पासवान और नीतीश कुमार, फोटो - सोशल मीडिया
पटना : बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या चिराग पासवान लड़ेंगे चुनाव? ये कयास पिछले कई महीनों से लगाए जा रहे हैं। लेकिन, अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद चिराग पासवान के उम्मीदवारी को लेकर सबकुछ क्लियर हो गया है।
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना को भाजपा ने हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चुनाव लड़ने के कयासों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि गठबंधन के घटक दल अपनी सीट पर किसे लड़ाते हैं, ये उनका मामला है। आपको बता दें कि पिछले कई सारे इंटरव्यू में चिराग पासवान लगातार बिहार और बिहारी फर्स्ट की बात करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, बीते दिनों सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद चिराग ने कहा था कि सीएम पद की वैकेंसी नहीं है लेकिन वो बहुत जल्द बिहार आएंगे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आगे कहते हैं कि वे राजनीति में आए ही हैं बिहार की सेवा करने के लिए।
इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में पत्रकारों से कहा कि गठबंधन के किसी भी दल को यह स्वतंत्रता है कि वह अपनी सीट का उपयोग किस तरह से करते हैं। इसमें कोई संशय की बात नहीं होनी चाहिए।
राजनीतिक विशेषज्ञ, चिराग पासवान के उम्मीदवारी को भविष्य की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। अगर भविष्य में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पीछे हटते हैं, तो चिराग पासवान का सीएम बनने दावा मजबूत हो सकता है और चुनाव सिर्फ बीजेपी और तेजस्वी यादव तक सीमित न रह सकती है।
वहीं बिहार में बदलाव का नारा बुलंद कर यात्रा पर निकले जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर इस चुनाव में कितने वोट और सीटें हासिल कर पाते हैं, यह सबके लिए उत्सुकता का विषय है। बता दें, चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के बीच गठबंधन की अटकलें समय-समय पर उड़ती रहती हैं।