भले ही वैलेंटाइन डे एक दिन का होता है लेकिन इस दिन की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही हो जाती है इसमें रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक काफी दिन पड़ते है। इस खास दिनों में सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए आपका आउटफिट सही होना जरूरी होता है।
वैलेंटाइन वीक स्टाइलिश ड्रेसेज (सौ.सोशल मीडिया)
Valentine week Outfits:फरवरी को प्यार के महीने के तौर पर भी जानते है क्योंकि इस महीने में ही वैंलेटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। भले ही वैलेंटाइन डे एक दिन का होता है लेकिन इस दिन की शुरुआत एक हफ्ते पहले ही हो जाती है इसमें रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक काफी दिन पड़ते है। इस खास दिनों में सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए आपका आउटफिट सही होना जरूरी होता है। चलिए जान लेते है सप्ताह के लिए बेस्ट आउटफिट्स..
रोज डे और प्रपोज डे - वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे या गुलाब दिवस के नाम होता है इस दिन आप लाल रंग की ड्रेस चुनें तो बेहतर होगा इसके लिए हाल्टर नेक शार्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। दूसरे दिन प्रपोज डे के लिए खास होता है इस मौके पर आप बेल स्लीव्स वाली सेमी वुलन बॉडीकॉन ड्रेस बेस्ट लुक का अपना सकते है। इसके साथ आप मिनिमल ज्वेलरी में फैंसी और फंकी इयररिंग पहनें।
चॉकलेट डे और टेडी डे- तीसरा दिन मिठास के लिए समर्पित होता है। इसलिए आप इस दिन चॉकलेट्स डे के तौर पर बनाते है इस मौके पर आप येलो कलर की साटन क्रिस क्रॉस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। जबकि चौथे दिन टेडी डे के तौर पर मनाया जाता है इस मौके पर आप आउटफिट में आप व्हाइट कलर की बलून स्लीव्स लूज फिटिंग ड्रेस कैरी करें।
प्रॉमिस डे और हग डे - वैलेंटाइन वीक में आप पांचवे दिन प्रॉमिस डे के तौर पर मनाते है। इस खास दिन पर आप आउटफिट में ब्लैक कलर की नूडल स्ट्रैप वाली सीक्विन वर्क ड्रेस पेयर करें। छठवें दिन हग डे ग्रीन साटन स्ट्रैपी ड्रेस आप पहन सकती हैं। इन दोनों ड्रेस के साथ कर्ली हेयर सिल्वर स्लीक ज्वेलरी आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगी।
किस डे और वेलेंटाइन डे -वेलेंटाइन डे के सातवें दिन को आप किस डे के तौर पर सेलिब्रेट करते है इस दिन आप पर्पल रंग की कट आउट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। जबकि वेलेंटाइन के मौके और यानि आठवें दिन के लिए आप रेड या पिंक नहीं बल्कि ऑरेंज कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहन सकते है। इस खास दिन पर दोनों ड्रेस के संग स्ट्रेट हेयर पर्ल वर्क चेन और इयररिंग आपका लुक शानदार बना देंगे।