तिग्मांशु धूलिया की लव स्टोरी फिल्मी है। एक्टर को बचपन में ही पड़ोस की रहने वाली लड़की यानी तूलिका से प्यार हो गया था। जब तूलिका की घर में शादी की बात चलने लगी तब वह भाग कर तिग्मांशु के पास आ गई थी। साल 1989 को तिग्मांशु और तुलिया ने सभी दोस्तों के सामने आर्य मंदिर में शादी रचाई। इस तरह कपल का बचपन का प्यार मुकम्मल हुआ।
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया का जन्म 3 जुलाई 1967 को यूपी के प्रयागराज में हुआ। तिग्मांशु आज अपना 57वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं।
तिग्मांशु धूलिया मल्टी टेलेंटेड निर्माता, निर्देशक, लेखक और एक्टर है। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में तिग्मांशु ने बाहुबली रामधीर सिंह का किरदार बखूबी निभाया था।
तिग्मांशु दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा के रूम पार्टनर थे। तिग्मांशु और संजय मिश्रा काफी समय तक एक साथ दिल्ली में रहे थे।
तिग्मांशु को बचपन में ही पड़ोस की रहने वाली लड़की यानी तूलिका से प्यार हो गया था। जब तूलिका की घर में शादी की बात चलने लगी तब वह भाग कर तिग्मांशु के पास आ गई थी।
तिग्मांशु घरवालों के खिलाफ जाकर शादी करने को राजी नहीं थे। इस दौरान तुलिया और सभी दोस्तों ने तिग्मांशु को समझाया। तब जाकर तिग्मांशु ने तुलिया से शादी करने का फैसला लिया था।
साल 1989 को तिग्मांशु और तुलिया ने सभी दोस्तों के सामने आर्य मंदिर में शादी रचाई। इस तरह कपल का बचपन का प्यार मुकम्मल हुआ।
शुरुआत में तिग्मांशु और तुलिया के परिवार वाले इस शादी से नजर थे। हालांकि, धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। दोनों के शादी को परिवार वालों ने एक्सेप्ट कर लिया।